बागपत। बागपत के बड़ौत में सोमवार तड़के लोहा व्यापारी का अपहरण हो गया। यह वारदात सुबह 4 बजे उस समय हुई जब वह घर से दुकान जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दुकान पर कुछ सामान आया था, जिसको रिसीव करने वह घर से निकले थे। इसी बीच रास्ते से उन्हें अगवा कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने फोन कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई। एएसपी मनीष कुमार मिश्र और एसपी अभिषेक सिंह भी व्यापारी के घर पहुंचे और परिवारीजनों से घटना की जानकारी ली। साथ ही पूरे जिले में अलर्ट कर दिया गया। दोपहर में करीब दो बजे पुलिस ने खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र से अपह्रत व्यापारी को बरामद कर लिया।

खत्री गढ़ी के रहने वाले लोहा व्यापारी आदेश जैन (52) पुत्र मुल्तान जैन की भगवान महावीर मार्ग पर सतीश मुल्तान के नाम से लोहे के समान की दुकान है। सोमवार की सुबह करीब चार बजे वह माल को गाड़ी उतरवाने के लिए दुकान जा रहे थे। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। उसके कुछ देर बाद परिवारीजनो के पास एक करोड़ रुपये की फिरौती का फोन आया। इस पर परिवार वालों को अपहरण की जानकारी हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा भारी पुलिस बल के साथ आनन-फानन में व्यापारी के घर पहुंचे परिवारीजनों से बातचीत की। सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। दोपहर करीब 2 बजे आदेश जैन को पुलिस ने खेकड़ा क्षेत्र में बरामद कर लिया।

बदमाश बोले, गलती से आपको उठा लाये

व्यापारी आदेश जैन ने सिर्फ इतना बताया कि घर से थोड़ी दूर जाने पर एक स्कूल के निकट वैगन-आर कार खड़ी मिली, जिसमें उनको जबरन बैठाया गया, फिर उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई। बदमाश उनको कहां पर लेकर गए इसकी कोई जानकारी नहीं है। बदमाशों की भाषा हमारे क्षेत्र के लोगों जैसी ही है। बदमाश बोल रहे थे कि हमें किसी और को उठाना था, गलती से आप को उठा लिया गया। बाद में छोड़ दिया। 

error: Content is protected !!