Breaking News

रेल टिकट के फॉर्म पर बताना होगा- कहां रुकेंगे, जानिये और क्या-क्या हैं रेल यात्रा के नए नियम

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते यात्रा के तौर-तरीके और नियम भी बदल गए हैं। भारतीय रेल ने भले ही लॉकडाउन के बीच में ही कुछ विशेष ट्रेन शुरू कर दी हों पर इसके लिए कई शर्तों/नियमों का पालन करना अनिवार्य है जो कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि विदेश यात्रा की तर्ज पर अब ट्रेनों में यात्रा करने पर भी विस्तृत ब्यौरा अपने गंतव्य स्थल पर ठहरने की जगह का पूरा पता लिखना होगा। इसके लिए भारतीय रेल की ओर से जारी फार्म में पूरा ब्यौरा देना होगा। यह फैसला आगे भी लागू रहेगा। गौरतलब है कि अभी तक यात्रा के लिए ट्रेन टिकट लेते समय फार्म पर केवल अपना पता देना होता था। लेकिन, अब दोनों जानकारी देनी होंगी। इससे रेलवे के लिए संबंधित व्यक्ति का पता करना आसान रहेगा।

ट्रेन से यात्रा के नियम

  1. रेल यात्रा से पहले अब आपको बताना होगा कि आप रुकेंगे कहां। विदेश यात्रा के तर्ज पर भारतीय रेल अब सफर से पहले फॉर्म भरवाएगी जिसमें यात्री को यह बताना होगा कि गंतव्य पर पहुंचकर कहां रुकेगा। उस जगह का पूरा पता लिखना होगा। ऐसे इसलिए कि जरूरत होने पर य़ात्री का आसानी से पता लगाया जा सके।

    2. ट्रेन में सफर के दौरान मास्क लगाना जरूरी है। सभी यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे बिना मास्क सफर न करें। ऐसा न करने पर उनके स्वास्थ्य को बड़ा खतरा हो सकता है।

    3. फिलहाल जो 15 विशेष एसी ट्रेनें चलाई गई हैं उनमें यात्रियों के मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप जरूरी कर दिया गया है। जिनके फोन में यह ऐप नहीं होगा, उनसे स्टेशन पर ही यह डाउनलोड कराया जाएगा।

    4. देशभर में फिलहाल नियमित रेल सेवा बंद है। सिर्फ 15 जगहों के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं। फंसे लोगों को अपने गृह राज्य भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अलावा स्पेशल राजधानी ट्रेनें चलाई गई हैं।

    5. ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन अधिकतम सात दिन के लिए होगा। ट्रेन के चलने से 24 घंटे पहले तक टिकट रद्द करा सकते हैं लेकिन रद्द होने पर किराये का 50 प्रतिशत कट जाएगा।

6. सोशल डिस्टेंसिंग के मामले में रेलवे ने साफ हिदायत जारी की है। कहा है कि उनकी तरफ से तो कोशिशें की ही जा रही हैं लेकिन लोगों को खुद भी सामाजिक दूरी (Social distance) बनाकर चलना होगा।

7. टिकट सिर्फ रेलवे की वेबसाइट से ऑनलाइन ही मिलेगी। रेलवे के काउंटर टिकट के लिए बंद हैं। बस कुछ खास कैटगरी के लोगों मसलन सांसदों, स्वतंत्रता सेनानियों के लिए काउंटर से टिकट की व्यवस्था होगी।

8. मरीज, छात्रों, दिव्यांगों को टिकट में रियायत मिलेगी। बुजुर्गों के लिए यह रियायत नहीं होगी। दिव्यांगों और पूर्व सांसदों के लिए 3 एसी में 2 बर्थ, 1 एसी में 2 बर्थ और 2 एसी में 4 बर्थ का कोटा होगा।

9. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए अपने वाहन का ही इस्तेमाल करना होगा। अगर कोई शख्स एनसीआर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचना चाहता है, उसे सीमा पर ई-टिकट दिखाना होगा।

10. यात्रियों को अपने तौलिया और चादर का खुद इंतजाम करना होगा। सिर्फ डिब्बाबंद खाना और हैंड सैनेटाइजर मुहैया कराया जाएगा।

 
gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago