Reliance JioReliance Jio

नयी दिल्लीः मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) को पहली बार इतना तगड़ झटका लगा है। ट्राई (TRAI) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2021 में 12.9 मिलियन (1.29 करोड़) ग्राहकों ने देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो का साथ छोड़ दिया। दूसरी तरफ, बीएसएनएल से 1.1 मिलियन (11 लाख) और भारती एयरटेल ने 0.47 मिलियन (4.70 लाख) यूजर्स जोड़े। हालांकि वोडाफोन आइडिया (Vi) को तगड़ा झटका लगा है। 16 लाख यूजर्स उससे अलग हो गए।

रिपोर्ट बताती है कि यूजर्स घटने के बावजूद भी रिलायंस जियो का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है जो कि 36 फीसद है। दूसरे पायदान पर एयरटेल है जिसका मार्केट शेयर 30.81 प्रतिशत है। तीसरे स्थान पर 23 फीसद मार्केट शेयर के साथ वीआई है।

ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो के अलावा वीई (Vi)को भी नुकसान हुआ है। इस कंपनी का साथ 16 लाख यूजर्स ने छोड़ दिया है। एयरटेल  को सबसे ज्यादा फायदा दिसंबर में मिला है। इस दौरान कंपनी ने 4.5 लाख यूजर्स को जोड़ा है। इस महीने में बीएसएनएल को भी फायदा मिला है। एयरटेल के पास दिसंबर के में सबसे ज्यादा एक्टिव वायरलेस यूजर्स थे। वहीं, बीएसएनएल और एमटीएनएल की बात करें तो इसके सब्सक्राइबर्स सबसे कम थे। रिलायंस जियो की बात करें तो यह दूसरे नंबर पर है। कंपनी 87.64 प्रतिशथ एक्टिव वायरलेस सब्सक्रिप्शन के साथ दूसरे नंबर पर है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो अपने इनएक्टिव यूजर्स को हटाने पर काम कर रही है। इसके अलावा इस रिपोर्ट में बताया गया है कि नवंबर में हुए प्रीपेड टैरिफ हाइक की वजह से रिलायंस जियो के कम आय वाले यूजर्स बीएसएनएल की तरफ चले गए हैं।

85.4 लाख यूजर्स ने नंबर पोर्ट कराया

दिसंबर के दौरान 8.54 मिलियन (85.4 लाख) मोबाइल नंबर पोर्टे किए गए। इनमें से 4.91 मिलियन अनुरोध जोन-1 से और शेष 3.63 मिलियन अनुरोध जोन-2 से आए। एमएनपी जोन-1 में सबसे ज्यादा अनुरोध महाराष्ट्र में किए गए जबकि एमएनपी जोन-2 में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एमएनपी अनुरोध किए गए।

error: Content is protected !!