निर्माला सीतारमण 1निर्माला सीतारमण 1

नयी दिल्लीः कोरोना संक्रमण की  तीसरी लहर की वजह से फैली निराशा के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में उम्मीदों को बढ़ाने वाला आम बजट पेश किया। शुरुआत दो चुनावी घोषणाओं से की। कहा- न्यूनतम समर्थम मूल्य (एमएसपी) अब  सीघे किसानों के खाते में जाएगा और गंगा किनारे के पांच किलोमीटर के दायरे में आर्गेनिक खेती होगी। साथ ही नई पीढ़ी की 400 वंदेमातरम ट्रेनें चलेंगी।

400 नई पीढ़ी की वंदेमातरम ट्रेन : 400 नई जेनरेशन की वंदेभारत ट्रेनें अगले 3 साल के दौरान चलाई जाएंगी। 100 प्रधानमंत्री गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल भी इस दौरान डेवलप किए जाएंगे। मेट्रो सिस्टम को डेवलप करने के लिए इनोवेटिव रास्ते अपनाए जाएंगे।

गंगा किनारे अब ऑर्गेनिक खेती: MSP का भुगतान सीधे किसानों के खाते में किया जाएगा। गंगा के किनारों के 5 किमी. के दायरे में आने वाली जमीन पर ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। खेती की जमीन के दस्तावेजों का डिजिटलीकरण होगा। राज्यों को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के सिलेबस बदलने को कहा जाएगा, ताकि खेती की लागत को कम किया जा सके। फलों और सब्जियों की उन्नत किस्म अपनाने वाले किसानों की मदद के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे किसानों को डिजिटल सर्विस मिलेगी, जिसमें दस्तावेज, खाद, बीज, दवाई से संबंधित सेवाएं शामिल हैं।

अमृत काल का बजट: सबसे पहले मैं उन लोगों के लिए संवेदना जाहिर करती हूं, जिन्होंने कोविड महामारी में परेशानी झेली। हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और यह अमृतकाल का बजट है, जो अगले 25 साल की बुनियाद रखेगा। आजादी के 75 साल से 100 साल तक का ब्लू प्रिंट पेश कर रही हूं।

.

error: Content is protected !!