Business

पीरामल समूह के चेयरमैन और उपाध्यक्ष ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, भेंट की पुस्तक

नयी दिल्ली @BareillyLive. पिरामल समूह के चेयरमैन अजय पीरामल और उपाध्यक्ष स्वाति पीरामल ने भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रपति को पिरामल फाउंडेशन द्वारा देश की सबसे समस्याओं को हल के लिए की किये गये कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रपति को ’डूइंग वेल एंड डूइंग गुड’ नामक पुस्तक भेंट की। इसमें पीरामल फाउंडेशन द्वारा जनजातीय स्वास्थ्य और कल्याण, शिक्षा, जल संरक्षण, आयुष्मान भारत और डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्रों में की गई विभिन्न पहलों का वर्णन किया गया है।

अजय पीरामल ने बताया कि पीरामल फाउंडेशन के समाधानों के पोर्टफोलियो में बिग बेट्स शामिल हैं जो भारत को 2030 तक अपने सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में छलांग लगाएगा। फाउंडेशन के कार्यक्रमों में से एक – अनमाया, द ट्राइबल हेल्थ कोलैबोरेटिव – टीबी को खत्म करने, मातृ कम करने के लिए और नवजात मृत्यु दर, पारंपरिक जनजातीय चिकित्सा के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा की पहुंच में सुधार, और जनजातीय स्वास्थ्य में कला और संस्कृति को एकीकृत करना, आदिवासी समुदायों के साथ मिलकर काम करने पर केंद्रित है।

बताया कि एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स कोलैबोरेटिव का उद्देश्य 2030 तक हाइपरलोकल सहयोग और अंतिम छोर अभिसरण के माध्यम से 112 एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स में घोर गरीबी में रहने वाले 100 मिलियन लोगों के जीवन का उत्थान करना है। इस कार्यक्रम के तहत, फाउंडेशन मूलभूत साक्षरता और सीखने, एनीमिया से पीड़ित लोगों की जांच और उपचार करने और जल प्रबंधन में आत्मनिर्भरता और स्वामित्व को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है।

इस पुस्तक में पीरामल स्कूल ऑफ़ लीडरशिप जैसी अन्य पहलें भी शामिल हैं जो शिक्षा, स्वास्थ्य और जलवायु स्थिरता के क्षेत्र में कल के नेताओं का पोषण करती हैं। साथ ही डिजिटल भारत सहयोग जो बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए डिजिटल वास्तुकला को लागू करने पर ध्यान देता है।

बैठक के दौरान, राष्ट्रपति ने पीरामल फाउंडेशन द्वारा भारत के सामाजिक क्षेत्र के पारिस्थितिक तंत्र में महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने और 27 राज्यों, 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 113 मिलियन से अधिक भारतीयों के जीवन को छूने की दिशा में काम करने की पहल की सराहना की।

बाएं से दाएं – अजय पीरामल, अध्यक्ष, पीरामल समूह; राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, और डॉ. स्वाति पीरामल, उपाध्यक्ष, पीरामल समूह।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

5 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

5 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

5 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

5 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago