Business

Croma 1.5 Ton Portable AC : इस एसी को जहां चाहें वहां ले जाइये

नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में कभी टेबल फैन का बड़ा सहारा था- जहां चाहे वहां रखिये। बाद के दिनों में कूलर आये और फिर पोर्टबल कूलर जिन्हें जहां चाहें वहां खिसका कर ले जाइये। फिर एयरकंडीशनर यानी एसी आये। कमरे में नैनीताल-मसूरी महसूस कराने वाली इस भारी-भरकम मशीन को आमतौर पर ऊंचाई पर स्थित खिडकी अथवा दीवार पर फिट किया जाता है। अब नया जमाना है और एसी भी पोर्टेबल (Portable AC) हो गए हैं। इनको आप अपनी सुविधानुसार कहीं भी कभी भी ले जा सकते हैं- सवेरे स्टडी रूम में, दोपहर में लिविंग रूम में और रात को बेडरूम में।

किराये के मकान में रहने वालों के लिए पोर्टेबल एसी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसके लिए आपको कहीं भी तोड़फोड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे भी अच्छी बात यह है कि अगर आपका बजट पूरे घर में एयरकंडीशनर फिट कराने का नहीं है, तो आप पोर्टेबल एसी खरीद सकते हैं। मेहमानों के आने पर उसे लिविंग रूम में फिट कर सकते हैं तो सोते समय बेडरुम में ले जा सकते हैं।

स्पिलिट और विंडोज एसी के तो आपको मार्केट में बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, लेकिन आज हम आपको ऐसे पोर्टेबल एसी से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें आप डिस्काउंट रेट पर खरीद सकते हैं। इससे आपकी जेब पर भी बोझ नहीं पड़ेगा। ये है Croma 1.5 Ton Portable AC। इसे आप किफायदी दाम में खरीद सकते हैं। अमेजन (Amazon) पर यह डिस्काउंट पर मिल रहा है।

अमेजन से ऑर्डर करने पर मिलेगा ये डिस्काउंट : अमेजन से अगर आप इसे खरीदते हैं, तो आपसे कोई भी इंस्टॉलेशन फीस नहीं पड़ेगी. हालांकि, हाल ही में सरकारी प्रतिबंध के कारण आपको कॉपर वायर, स्टैंड और अन्य सामान के लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। इंस्टॉलेशन में थोड़ी देर हो सकती है।

Croma 1.5 Ton Portable AC के फीचर्स

-स्लीप मोड।

-व्हाइट कलर है।

-रिमोट से कंट्रोल।

-डेढ़ टन का एसी 170 Square Feet के फ्लोर एरिया को ठंडा करने में सक्षम है।

-ब्लू इवेपोरेटर और कंडेनसर फिन्स के साथ 100% कॉपर कंडेनसर कॉयल।

-वाटर ऑटो एवोपरेटेड।

-R-410 रेफ्रिजरेंट गैस।

-मोड्स – Dry, Auto, Sleep & Cool Mode

-लेफ्ट-राइट ( टू-वे एयर स्विग मिलेगा)

-ऑन-ऑफ इंडीकेटर (On-Off Indicator)

-Mesh Filter

-Main Unit (56.8 W x 36.5 D x 77.5 H) in cm

-वारंटी- प्रोडक्ट, कंडेनसर और कंप्रेसर   तीनों पर एक-एक साल की।

Croma 1.5 Ton Portable AC की कीमत

Croma 1.5 Ton Portable AC की अधिकतम बिक्री मूल्य (M.R.P) 45,000 रुपये हैं, लेकिन Amazon में यह 37,990 रुपये का मिल रहा है। यानी आप यहां करीब 16 फीसदी (7,010 रुपये) की बचत कर सकेंगे।
EMI पर खरीदना का विकल्प : EMI की शुरुआती कीमत 1,718 रुपये है। 3000 रुपये से अधिक के ऑर्डर के लिए चुनिंदा कार्डों पर आप नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी उठा सकते हैं। एचएसबीसी कैशबैक कार्ड लेनदेन पर 5% तत्काल छूट मिल सकती है।

क्या होते हैं पोर्टेबल एसी

यह काम तो स्पिलिट और विंडोज एसी की तरह ही करता है लेकिन इसकी खासियत है कि इसे आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं, इसीलिए इसको पोर्टेबल एसी का नाम दिया गया है। ये एसी 350 वर्ग फुट तक के एरिया (क्षमता के अनुसार) को ठंडा करने में सक्षम होते हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

5 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

6 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

6 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

7 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

8 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

8 hours ago