Electric Tractor : अगले 15 दिनों में सरकार लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

नई दिल्ली। (Electric Tractor) जीवाश्म ईंधन (Fossil fuel) यानी पेट्रोल-डीजल से होने वाले प्रदूषण और इसके बढ़ते आयात से चिंतित सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है।  इसके लिए नई-नई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता को कम करने के लिए केंद्र सरकार देश में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर उतारने जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी  शनिवार को स्वयं यह घोषणा की।

Go Electric कैंपेन के लॉन्च के मौके पर नितिन गडकरी ने  कहा कि सरकार अगले 15 दिनों के भीतर देश में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लॉन्च करेगी। उन्होंने सरकारी मंत्रालयों और विभाग के सभी अधिकारियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करना अनिवार्य करने की भी बात कही। गडकरी ने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को घरों में रसोई गैस खरीदने के लिए समर्थन देने के बजाय बिजली पकाने के उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी देनी चाहिए।

गौरतलब है कि नितिन गडकरी ने हाल ही में देश का पहली सीएनजी (CNG) पावर्ड ट्रैक्टर लॉन्च किया था।  यह एक डीजल ट्रैक्टर है जिसे सीएनजी में कन्वर्ट किया गया है। ये अपने तरह का देश का पहला ट्रैक्टर है। ये ट्रैक्टर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ही है।  सरकार का दावा है कि इस ट्रैक्टर के प्रयोग से खर्च को तकरीबन 55 प्रतिशत तक घटाया जा सकता है। 

बहरहाल, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर से जुड़ी तकनीकी विशेषताओं के बारे में कोई भी जानकारी अभी साझा नहीं की गई है। इतना जरूर पता चला है कि इस ट्रैक्टर में बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा और यह पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर होगा। 

सोनालिका ने लॉन्च किया था देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

सरकार जिस ट्रैक्टर को लॉन्च करने की बात कर रही है वह देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर नहीं है। इससे पहले प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी सोनालिका ने बीते साल दिसंबर में देश के पहले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर Tiger को लॉन्च किया था जिसे यूरोप में डिजाइन किया गया है। 

Sonalika Tiger में कंपनी ने IP67 मानक वाले  25.5 kW की क्षमता के नेचुरल कूलिंग कॉम्पैक्ट बैटरी का प्रयोग किया है। यह ट्रैक्टर सामान्य तौर पर डीजल ट्रैक्टरों के मुकाबले एक चौथाई से भी कम खर्च में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ट्रैक्टर की शुरुआती कीमत महज 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को घरेलू सॉकेट से ही चार्ज कर सकते हैं। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 10 घंटे का समय लगता है। किलोमीटर प्रतिघंटा है। कंपनी इस ट्रैक्टर के साथ चार्जिंग सिस्टम भी दे रही है, जिससे यह महज 4 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है। 

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

4 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

4 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

4 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

5 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago