Electric Tractor : अगले 15 दिनों में सरकार लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

नई दिल्ली। (Electric Tractor) जीवाश्म ईंधन (Fossil fuel) यानी पेट्रोल-डीजल से होने वाले प्रदूषण और इसके बढ़ते आयात से चिंतित सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है।  इसके लिए नई-नई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता को कम करने के लिए केंद्र सरकार देश में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर उतारने जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी  शनिवार को स्वयं यह घोषणा की।

Go Electric कैंपेन के लॉन्च के मौके पर नितिन गडकरी ने  कहा कि सरकार अगले 15 दिनों के भीतर देश में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लॉन्च करेगी। उन्होंने सरकारी मंत्रालयों और विभाग के सभी अधिकारियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करना अनिवार्य करने की भी बात कही। गडकरी ने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को घरों में रसोई गैस खरीदने के लिए समर्थन देने के बजाय बिजली पकाने के उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी देनी चाहिए।

गौरतलब है कि नितिन गडकरी ने हाल ही में देश का पहली सीएनजी (CNG) पावर्ड ट्रैक्टर लॉन्च किया था।  यह एक डीजल ट्रैक्टर है जिसे सीएनजी में कन्वर्ट किया गया है। ये अपने तरह का देश का पहला ट्रैक्टर है। ये ट्रैक्टर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ही है।  सरकार का दावा है कि इस ट्रैक्टर के प्रयोग से खर्च को तकरीबन 55 प्रतिशत तक घटाया जा सकता है। 

बहरहाल, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर से जुड़ी तकनीकी विशेषताओं के बारे में कोई भी जानकारी अभी साझा नहीं की गई है। इतना जरूर पता चला है कि इस ट्रैक्टर में बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा और यह पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर होगा। 

सोनालिका ने लॉन्च किया था देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

सरकार जिस ट्रैक्टर को लॉन्च करने की बात कर रही है वह देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर नहीं है। इससे पहले प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी सोनालिका ने बीते साल दिसंबर में देश के पहले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर Tiger को लॉन्च किया था जिसे यूरोप में डिजाइन किया गया है। 

Sonalika Tiger में कंपनी ने IP67 मानक वाले  25.5 kW की क्षमता के नेचुरल कूलिंग कॉम्पैक्ट बैटरी का प्रयोग किया है। यह ट्रैक्टर सामान्य तौर पर डीजल ट्रैक्टरों के मुकाबले एक चौथाई से भी कम खर्च में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ट्रैक्टर की शुरुआती कीमत महज 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को घरेलू सॉकेट से ही चार्ज कर सकते हैं। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 10 घंटे का समय लगता है। किलोमीटर प्रतिघंटा है। कंपनी इस ट्रैक्टर के साथ चार्जिंग सिस्टम भी दे रही है, जिससे यह महज 4 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago