मुंबईः पिछले दो दिनों से भारतीय शेयर बाजार में मंदी का माहौल है। इसके चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी गिरावट आ रही है। इसका असर मुकेश अंबानी की कमाई में भारी गिरावट के रूप में सामने आया और आज मंगलवार (25 जनवरी 2022) को गौतम अडाणी कमाई के मामले में उनसे आगे निकल गए। इस तरह अडाणी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। फोर्ब्स के रीयल-टाइम नेटवर्थ डेटा के अनुसार, गौतम अडाणी की वेल्थ 90 अरब डॉलर (6.72 लाख करोड़ रुपये) है जबकि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 89.8 अरब डॉलर (6.71 लाख करोड़ रुपये) है। ग्रुप मार्केट कैप के आधार पर अडाणी देश और एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गये हैं जबकि दुनिया में उनका नम्बर 11वां है।
गौतम अडाणी ने रईसी के मामले में मार्क जुकरबर्ग, जेफ बेजोस, स्टीव वॉल्मर, लैरी एलिशन, वॉरेन बफेट जैसे टॉप-10 अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया।
दो दिनों में रिलायंस के शेयर 155 रुपये टूटे
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के आंकड़ों पर नजर डालें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में दो दिनों में 155 रुपये की गिरावट आ गई। खबर लिखते समय रिलायंस के शेयर 2.29% गिरकर 2323.05 रुपये पर ट्रेंड हो रहे हैं। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में रिलायंस के शेयरों में 200 रुपये की गिरावट आई है। फोर्ब्स के आंकड़ों के मुताबिक, दो दिनों में मुकेश अंबानी की संपत्ति में 7 अरब डॉलर (52,000 करोड़ रुपये) की गिरावट आई है।
अडाणी की संपत्ति रोजाना 6000 करोड़ रुपये बढ़ रही
फोर्ब्स के रीयल-टाइम डेटा के अनुसार, 31 दिसंबर को गौतम अडानी की नेटवर्थ 78 अरब डॉलर (5.82 लाख करोड़ रुपये) थी जो 18 जनवरी 2022 को बढ़कर 93 अरब डॉलर (6.95 लाख करोड़ रुपये) हो गई थी। इस समय यानि की 25 जनवरी को अडाणी की नेटवर्थ 90 अरब डॉलर (6.72 लाख करोड़ रुपये) हो चुकी है। इस हिसाब से नये साल में गौतम अडाणी की नेटवर्थ रोजाना 6,000 करोड़ रुपये बढ़ रही है।
अडाणी के शेयरों में लगातार तेजी
अडाणी ग्रुप की 6 कंपनियां भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं। इस साल जनवरी में ही इन सभी कंपनियों में 5% से लेकर 45% तक का रिटर्न मिला। खासतौर पर ग्रुप की एनर्जी कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही है। इसमें भी अडाणी ग्रीन एनर्जी में 45% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा अ़डाणी ट्रांसमिशन और अडाणी पावर में निवेशकों को भी कम समय में ज्यादा रिटर्न मिला है।