Mobile phones and cameras 10Mobile phones and cameras 10

नई दिल्ली केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को पेश वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट में आयात शुल्क घटाने की घोषणा की है। इसके  चलते आने वाले दिनों में मोबाइल फोन, चार्जर और कैमरा फोन सस्ते हो सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के आयात शुल्क में छूट से ना सिर्फ घरेलू स्मार्टफोन कंपनियों को फायदा होगा बल्कि स्मार्टफोन असेंबलिंग की रफ्तार तेज होगी। बजट में घरेलू स्तर पर उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल फोन, चार्जर ट्रांसफर आदि पर कस्टम ड्यूटी और कैमरा फोन लेंस में छूट दी गई है।

दरअसल केंद्र सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में आयात शुल्क में इजाफा किया गया है। सरकार की कोशिश थी कि आयात शुल्क में इजाफा करके घरेलू स्मार्टफोन इंड्स्ट्री को मजबूत किया जा सकेगा। लेकिन इसी दौरान कोविडि महामारी के चलते ग्लोबली चिपसेट की कमी का सामना करना पड़ा, जिसके चलते स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग प्रभावित हुई। साथ ही वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस की वजह से स्मार्टफोन की डिमांड में इजाफा दर्ज किया गया। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियों की तरफ से मोबाइल फोन की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई। यही वजह है कि सरकार ने इस साल आयात शुल्क को कमी की घोषणा की है, जिससे स्मार्टफोन की कीमत को नियंत्रण में रखा जा सके। 

error: Content is protected !!