नई दिल्ली। दुनियाभऱ में डंका बजा रही देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स अपनी बेहद लोकप्रिय और दमदार एसयूवी टाटा सफारी का नया वर्जन 22 फरवरी, 2021 को लॉन्च करेगी। कंपनी उसी दिन अपनी इस नेक्स्ट जनरेशन कार की कीमतों का भी ऐलान भी करेगी। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। इसे मात्र 30 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। नेक्स्ट जनरेशन सफारी कंपनी के ही ओमेगा प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो लैंड रोवर के D8 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसके कई डिजाइन एलिमेंट और कंपोनेंट हैरियर से मिलते जुलते हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
नेक्स्ट जनरेशन टाटा सफारी 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन से लैस है जिसमें 170 पीएस का पावर और 350 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह वही फिएट-सोर्स्ड इंजन है, जो जीप कंपास, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर में भी उपलब्ध है। सफारी में इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी भविष्य में इसका 4-व्हील ड्राइव वर्जन भी लॉन्च करेगी।
इस एसयूवी में तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं- इको, सिटी और स्पोर्ट्स। इको मोड में इसे 0-100kmph की रफ्तार तक पहुंचने में 12.73 सेकंड का समय लगता है। सिटी मोड में 0-100kmph की रफ्तार तक पहुंचने में 11.43 सेकंड और स्पोर्ट्स मोड में एसयूवी को 0-100kmph की रफ्तार तक पहुंचने में 10.65 सेकंड का समय लगता है।
2021 टाटा सफारी: वैरिएंट डिटेल्स
नई सफारी को 6 वैरिएंट में उतारा जाएगा जिनमें XE, XM, XT, XT+, XZ और XZ+ शामिल हैं। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन सिर्फ XM, XZ और XZ+ ट्रिम में मिलेगा। एसयूवी 6 और 7 सीटर सीट ऑप्शन के साथ आएगी। 6-सीटर वर्जन में मिडिल रो में कैप्टन सीट मिलेगी जबकि 7 सीटर वर्जन में इस जगह बेंच सीट मिलेगी।
एसयूवी का टॉप वैरिएंट फ्रंट, साइड और कर्टन एयरबैग्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, टैरेन रिस्पॉन्स मोड्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 18 इंच अलॉय व्हील्स, जिनॉन एचआईडी हेडलाइट्स और iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 8.8 इंच का इंफोटेनेमेंट सिस्टम, 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम, 7 इंच डिजिटल डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरामिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर्स सीट समेत कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।