Samsung के 4K Smart TV Offer 2022 : अगर आप डिस्काउंट और बेस्ट डील में एक प्रीमियम स्मार्ट टीवी (Smart TV) लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर चल रही सैमसंग टीवी सेल आपके लिए ही है। इस धमाकेदार सेल में आप सैमसंग की प्रीमियम Crystal 4K सीरीज के टीवी को असल MRP से बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। सेल में इन टीवी पर आपको कई आकर्षक बैंक ऑफर भी मिलेंगे। सैमसंग क्रिस्टल 4K सीरीज के टीवी खरीदते वक्त अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से Non-EMI ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको 1250 रुपये तक की छूट मिलेगी। वहीं, अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करेंगे तो आपको 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
इसी तरह अगर आप टीवी खरीदने के लिए कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन करेंगे तो आपको 1250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। सैमसंग के इन टीवी को आप अट्रैक्टिव एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं। पुराने टीवी को एक्सचेंज करने के बदले आपको सेल में 4,110 रुपये तक का और फायदा हो सकता है।
डिस्काउंट के बाद इतनी हुई कीमत
सैमसंग क्रिस्टल 4K सीरीज के टीवी चार साइज- 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच में आते हैं। 43 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपये और 50 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 45,990 रुपये है। बात अगर कंपनी के 55 इंच वाले वेरिएंट की करें तो डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 48,990 रुपये हो गई है। वहीं, इस सीरीज का 65 इंच वाला वेरिएंट सेल में छूट के बाद 83,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग क्रिस्टल 4K सीरीज के टीवी में आपको 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 4K Ultra HD डिस्प्ले मिलेगा। सभी साइज के टीवी 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इस सीरीज के टीवी में HDR10+ सपोर्ट, PurColor, मेगा कॉन्ट्रास्ट, अल्ट्रा एचडी डिमिंग और ऑटो गेम मोड जैसे फीचर दे रही है। 8जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस इन टीवी में दमदार साउंड के लिए 20 वॉट के स्पीकर्स दिए गए हैं।