अर्बन कोऑपरेटिव बैंक

बरेली। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक  अपने अंशधारकों को इस बार 18 प्रतिशत  की दर से लाभांश देगा। बैंक की अध्यक्ष सौभाग्य गंगवार ने बैंक के 25वें वार्षिक अधिवेशन में यह घोषणा की। साथ ही बताया कि बैंक का नेट एनपीए शून्य स्टार पर है।

इस अवसर पर केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री मंत्री बीएल वर्मा ने बैंक की उपलब्धि को सराहा। उन्होंने कहा कि केंद्र सहकारी नीति बनाने की दिशा में कार्यरत है। इससे पहले उन्होंने बैंक परिसर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया। बैंक के सीईओ श्रीपाल कश्यप ने कहा कि बैंक ने इस कोरोन काल में भी गत वर्ष की अपेक्षा 257 प्रतिशत अधिक लाभ कमाकर अपनी निजी पूंजी को उस स्टार पर ला दिया है कि वह अन्य राज्यो में भी जा सकता है। बैंक के मुख्य संस्थापक सांसद संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि उत्तराखंड में बैंक शाखा खोलने पर रिजर्व बैंक में आवेदन करने पर विचार होगा। बैंक ने सभी मानक अब तक पूर्ण किए इस उपलब्धि से जुड़े लोगों को सम्मानित कर प्रतीक चिन्ह केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने दिए।

error: Content is protected !!