नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कैब सर्विस प्रदाता (Cab service provider) कंपनी ओला कैब्स (Ola Cabs) अब पूरी दमदारी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माण (Electric scooter manufacturing) के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है। ओला कैब्स के संस्थापक व ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने मंगलवार को यह घोषणा की। इसके अनुसार, स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उपलब्धता की तारीखों के साथ-साथ स्कूटर की पूरी स्पेसिफिकेशंस और डिटेल्स भी जल्द शेयर की जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने जिन लोगों ने Ola Electric Scooter बुक कराया है उन सभी का धन्यवाद दिया है।
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 15 जुलाई की शाम को खोली थी। 24 घंटों के भीतर इस अपकमिंग स्कूटर को लगभग 1 लाख बुकिंग मिली थी। Ola Electric Scooter की बुकिंग सिर्फ 499 रुपये में की गई। यह स्कूल 10 रंगों में आ रहा है जिनमें ब्लैक, व्हाइट के अलावा ग्रे और लाल-पीले के शेड्स वाले रंग शामिल हैं। ओला का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पीड, रेंज, बूट स्पेस के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के मामले में क्लास-लीडिंग होगा। इसके साथ ही कंपनी का ये भी कहना है कि इस स्कूटर की कीमत मार्केट में मौजूद स्कूटर की कीमत को कम्पटीशन देगी। इसके साथ ही स्कूटर को दुनिया के लिए भारत में बनाया जाएगा।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की तमिलनाडु में स्थित टू-व्हीलर फैक्ट्री में बनाया जाएगा। Ola Electric का अगले 5 साल में 2 अरब डॉलर के निवेश से 400 शहरों में पार्टनरशिप में 1 लाख चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्लान है। चार्जिंग स्टेशन न होना ही इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार की सबसे बड़ी रुकावट है।