मुंबई। रेस्टोरेंट में खाना तो बहुत खाया होगा लेकिन मुंबई में एक अनोखा रेस्टोरेंट है जहां पहुंचकर जेल जैसा महसूस होता है। जेल नाममात्र से ही रोंगटे खड़े जाते हैं। ऐसे में जेल जैसा बना है यह Restaurant.इस रेस्त्रां मे वेटर जेलर की यूनिफॉर्म में और खाना सर्व करने वाले कैदियों की पोशाक में रहते हैं यह रेस्टोरेंट महाराष्ट्र के अकोला में बना है और इसका नाम भी जेल खाना है।
जेल खाना रेस्त्रां
आइए जानिए इस अजीबोगरीब रेस्टोरेंट के बारे में, पूरा रेस्त्रां जेल की तरह बनाया गया है। होटल के संचालक शंकर बटूकमहाराज केवट ने बताया कि इस रेस्त्रां मे वेटर जेलर की यूनिफॉर्म में और खाना सर्व करने वाले कैदियों की पोशाक में रहते हैं। यहां दीवारों पर भी बॉलिवुड के मशहूर विलेन के चित्र और उनके डायलॉग्स लिखे गए हैं। इसके कमरों को जेल की सलाखों की तरह बनाया गया है और एन्ट्रेंस भी जेल की तरह है।
– इस रेस्टोरेंट में मैनेजर जेलर की यूनिफॉर्म में नजर आते हैं।
– वेटरों को कैदियों जैसी ड्रैस पहननी पड़ती है और वे खाना भी इसी ड्रैस में सर्व करते हैं।
– यहां की दीवारों पर भी कई बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग लिखे हैं और विलियन के चित्र बनाए गए हैं।
– इस रेस्टोरेंट में कमरे भी जेल की तरह ही बनाए गए हैं और दरवाजों की जगह सलाखें लगाई गई हैं।
– इस रेस्टोरेंट का मेन दरवाजा भी जेल के गेट की तरह ही है।