नई दिल्ली Huami कंपनी अपनी नई स्मार्टवॉच Amazfit Bip U आगामी 16 अक्टूबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। इसमें 60 स्पोर्ट्स मोड और हार्ट-रेट ट्रैकिंग सेंसर और दमदार 225mAh बैटरी मिल सकती है। यह पॉवरफुल बैटरी 9 दिन का बैकअप प्रदान करती है।

स्पेसिफिकेशन

Amazfit Bip U स्मार्टवॉच में 2.5D ग्लास और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ 1.43 इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले होगा जिसका रिजॉल्यूशन 320×302 पिक्सल होगा। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट भी मिलेगा। नए जमाने की यह स्मार्ट वॉच एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी।  इसके अलावा इस घड़ी में ब्लड-ऑक्सीजन, हार्ट-रेट मॉनिटर करने वाले सेंसर के साथ 60 स्पोर्ट्स मोड दिए जाएंगे। यूजर्स को इसमें कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही 50 आकर्षक वॉच फेस भी दिए जाएंगे।

संभावित कीमत

Amazfit Bip U स्मार्टवॉच की भारत में कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है। जानकार लोग मानते हैं कि इसकी कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।  

कंपनी ने सितंबर में लॉन्च की थी Amazfit t Neo स्मार्टवॉच

Huami कंपनी ने पिछले इस साल सिंतबर में Amazfit Neo (अमेजफिट नीओ) स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 2,499 रुपये है। इस स्मार्टवॉच में 1.2 इंच का STN मोनोक्रोम ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है। कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन की सुविधा भी दी गई है। अमेजफिट नीओ को 160mAh की बैटरी का सपोर्ट मिला है, जो सिंगल चार्ज में 28 दिन का बैटरी-बैकअप देती है। इस स्मार्टवॉच को 5ATM रेटिंग मिली है जिसका मतलब है कि यह वॉटर प्रूफ है। इस स्मार्ट वॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 दिया गया है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर काम करती है।

error: Content is protected !!