नई दिल्ली। स्मार्ट वियरेबल्स और जीपीएस (GPS) ट्रैकर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी गार्मिन ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। इसमें महिलाओं के पीरियड को ट्रैक करने के लिए मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग फीचर और प्रेग्नेंसी ट्रैकिंग फीचर दिए गए हैं। इन फीचर्स की मदद से गर्भवती महिलाओं को हेल्थ स्नैपशॉट उपलब्ध कराया जाता है। इस कलाई घड़ी का नाम लिली (Lily) है। इसकी शुरुआती कीमत 20,990 रुपये है। इसको खासतौर से महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है।  

गार्मिन इंडिया के डायरेक्टर अली रिजवी ने कहा, “स्वास्थ्य से लेकर अंदाज तक लिली महिलाओं की कलाई की बेस्ट पार्टनर है। हमें उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस स्मार्टवॉच के लाभ उठाएंगी। साथ ही स्वस्थ रहने में परिवार की मदद करेंगी।”

Garmin Lily के फीचर्स : इसमें 24mm का वॉच फेस, यूनीक T-bar lungs और 14mm बैंड स्लेंडर दिया गया है। यह स्मार्टवॉच 6 ट्रेंडी और क्लासिक कलर ऑप्शन्स में आएगी। यह एक यूनीक मेटालिक पैटर्न लेंस के साथ आएगी जिसे एक ब्राइट लिक्विड क्रिस्टल मोनोक्रोमैटिक टचस्क्रीन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा।

गार्मिन कनेक्ट ऐप से पेयरिंग के बाद यह स्वास्थ्य से जुड़ी दैनिक गतिविधियों, यूजर के स्ट्रेस ट्रैकिंग और  स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी ट्रैक करेगी। ये ब्लड ग्लूकोस लेवल और गर्भवती महिलाओं के बेबी के मूवमेंट को ट्रैक करेगी। यह आपको एक्सरसाइज टिप्स के साथ न्यूट्रिशन टिप्स भी देगी।

error: Content is protected !!