जियो के साथ मिलकर गूगल भारत में लॉन्च करेगा अफोर्डेबल स्मार्टफोन, मिलेगा बेहद सस्ते इंटरनेट डेटा का फायदा

नई दिल्ली। आम लोगों तक इंटरनेट सुविधा की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए दो दिग्गज कंपनियों ने हाथ मिलाया है। ये दोनों कंपनियां मिलकर भारत में जल्द ही अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी ताकि आम लोगों को सस्ते इंटरनेट डाटा का लाभ मिल सके। गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उनकी कंपनी जियो (Jio) के साथ साझेदारी में अफोर्डेबल स्मार्टफोन बना रही है।

पिचाई ने बताया कि Google ने पिछले साल 33,737 करोड़ रुपये में Jio प्लेटफॉर्म में 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। साथ ही दोनों दिग्गज टेक कंपनियों ने एक वाणिज्यिक समझौता (Commercial agreement) किया था जिसके तहत साझेदारी में एक एंट्री लेवट अफोर्डेबल स्मार्टफोन बनाने का करार हुआ था। 

पिचाई ने एशिया पैसेफिक के चुनिंदा रिपोर्टर के साथ एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम एक अफोर्डेबल फोन बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इस प्रोजेक्ट पर Jio और Google मिलकर काम कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने फोन की लॉन्चिंग और प्राइसिंग डिटेल की जानकारी नहीं दी है लेकिन इस बात की पुष्टि की कि इस फोन को सस्ते डेटा के साथ पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इंटरनेट की पहुंच बढ़ेगी। 

Google ने Jio प्लेटफॉर्म में Google के इंडिया डिजिटाइजेशन फंड से निवेश किया है जिसका ऐलान पिछले साल किया गया था। पिछले साल जुलाई में सुंदर पिचाई ने पिछले 5 सालों में 75,000 रुपये के निवेश का प्लान पेश किया था जिससे देश में डिजिटाइजेशन की मुहिम को तेज किया जा सकेगा। 

Google साल के अंत तक करेगा बड़ी घोषणाएं

Google की तरफ से इंडिया डिजिटाइजेशन फंड (IDF) में 10 बिलियन डॉलर का फंड डाला जा सकता है। साथ ही इस साल के अंत तक कई अन्य बड़ी घोषणाओं का ऐलान किया जा सकता है। पिचाई ने कोविड-19 की वजह से इन प्रोजेक्ट पर पड़ने वाले असर पर कहा कि महामारी ने लोगों के जीवन में टेक्नोलॉजी की जरूरत को हाईलाइट करने का काम किया है। हमें टेक्नोलॉजी अहमियत का एहसास है। यही वजह है कि हमने Google Meet को महामारी के दौर में पेश किया। साथ ही अफोर्डेबल प्राइस में स्मार्टफोन और कंप्यूटर पेश करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

पिचाई ने Google I/O 2021 इवेंट में अपने कुछ शानदार अपकमिंग प्रोजेक्ट से पर्दा हटाया है, जो आने वाले दिनों में लॉन्च होंगे। इसमें नई प्राइवेसी सेटिंग, नये AI टूल और एंड्राइड 12 सॉफ्टवेयर अपडेट शामिल हैं। 

gajendra tripathi

Share
Published by
gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

8 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

8 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

9 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

10 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

10 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

11 hours ago