नई दिल्ली। बहुराष्ट्रीयटेक कंपनी Lenovo ने Yoga सीरीज का नया लैपटॉप Lenovo Yoga Slim 7i कार्बन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसकी बॉडी में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। मुख्य फीचर की बात करें तो Lenovo Yoga Slim 7i कार्बन में 11th-जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर से लेकर क्यूएचडी डिस्प्ले तक दिया है। इस लैपटॉप को पावरफुल बैटरी का सपोर्ट मिला है, जो सिंगल चार्ज में 15 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करती है।
Lenovo Yoga Slim 7i कार्बन लैपटॉप में 13 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,560×1,600 पिक्सल है। साथ ही डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी दिया गया है। इस लैपटॉप में 11th-जेनरेशन का इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, 16GB LPDDR4X रैम और 1TB SSD PCIe M.2 स्टोरेज भी दी गई है।
खास फीचर की बात करें तो इसमें Mirametrix तकनीक दी गई है, जो डिवाइस की स्क्रीन पर कंटेंट को यूजर के न देखने पर ब्लर कर देती है। इस लैपटॉप को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित Lenovo Smart Assist का सपोर्ट मिला है।
कंपनी ने लेटेस्ट Lenovo Yoga Slim 7i कार्बन लैपटॉप में 50 Whr की बैटरी दी है, जो सिंगल चार्ज में 15 घंटे का बैटरी-बैकअप प्रदान करती है। इस डिवाइस की बैटरी रैपिड चार्ज बूस्ट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इस लैपटॉप में चार यूएसबी टाइप-सी थंडरबोल्ट पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। यह लैपटॉप अमेजन एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है।
Lenovo Yoga Slim 7i कार्बन लैपटॉप को इंटेल कोर i5-1135G7 और इंटेल कोर i7-1165G7कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया है। हालांकि, इन दोनों वेरिएंट की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। Lenovo Yoga Slim 7i कार्बन लैपटॉप को अक्टूबर के मध्य में हॉन्ग-कॉन्ग और सिंगापुर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद इस डिवाइस को जापान, मलेशिया, न्यूजीलैंड, थाईलैंड और वियतनाम के बाजार में पेश किया जाएगा। साथ ही इस लैपटॉप की भारत में लॉन्चिंग को लेकर भी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
कंपनी ने Lenovo Ideapad Slim 3i लैपटॉप को इसी साल जून में लॉन्च किया था। इसके टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये Wi-Fi 6 जैसे लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है। इसमें दो USB 3.1 पोर्टस दिए गए हैं, जिसकी मदद से तेजी से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। साथ ही इसमें एक HDMI पोर्ट, एक USB 2.0 पोर्ट, एक SD कार्ड रीडर स्लॉट और 3.5mm ऑडियो जैक (हेडफोन और माइक कॉम्बो) दिए गए हैं।
Ideapad Slim 3i में कोरोटाना सपोर्ट दिया गया है, जिसकी वजह से यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने में आसानी होगी। ये Q कंट्रोल टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो इसे मैक्स मोड और स्टील्थ मोड में स्विच कर सकता है। यह डॉल्वी ऑडियो सिस्टम को भी सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप का वजन महज 1.6 किलोग्राम है और यह बेहद ही पतले डिजाइन के साथ आता है। इसमें 7.5 घंटे का बैटरी बैक-अप दिया गया है। यह लैपटॉप 12GB तक DDR4 RAM को सपोर्ट कर सकता है। वहीं, ये 1TB तक के ड्यूल स्टोरेज हार्ड डिस्क ड्राइव को भी सपोर्ट कर सकता है। इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत भी किसी मिड रेंज के स्मार्टफोन से कम है। इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 40,990 रुपये है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…