LG rollable tv : दुनिया के पहले रोलेबल टीवी की बिक्री शुरू, जानिये क्या हैं विशेषताएं

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया बेस्ड बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी (LG) ने दुनिया के पहले रोलेबल टीवी (LG rollable tv) की बिक्री शुरू कर दी है। इसे सिग्नेचर टीवी भी कहा जाता है। इसमें 65-इंच की रोलेबल स्क्रीन है। ऑन होने पर स्क्रीन एक डॉक से बाहर निकलती है और फिर वापस उसी में चली जाती है। इस टीवी को कंपनी 3 साल पहले पेश किया था।

इस सिग्नेचर टीवी को कंपनी ने सबसे पहले दक्षिण कोरियाई मार्केट में बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। इसकी 88,500 डॉलर (करीब 64 लाख रुपये) है। कंपनी ने कहा कि इस उसकी ऑफिशियल वेबसाइट से दुनियाभर में खरीदा जा सकता है। शुरुआत में इसकी बिक्री अमेरिका, रूस, जर्मनी और फ्रांस समेत 15 देश में की जाएगी।

LG रेवेन्यू के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के पास 16.5% मार्केट शेयर है। सैमसंग 31.9% मार्केट शेयर के साथ पहले स्थान पर है।

LG रोलेबल टीवी के स्पेसिफिकेशन

इस रोल होने वाली टीवी को तीन अलग-अलग तरह के मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमें तीन तरह के डिस्प्ले साइज मिलते हैं। इसे डिजाइन करने में कंपनी ने खास तकनीक का इस्तेमाल किया है। एलजी की यह लेटेस्ट टीवी यूजर के कमांड देने पर ही दिखाई देगा, नहीं तो टीवी के नीचे की तरफ लगे बेस में चला जाएगा। इसके तीन मोड में से एक है लाइन व्यू मोड जिसमें इस टीवी का सिर्फ एक चौथाई भाग ही उपर की ओर दिखाई देता है। इसमें यूजर क्लॉक, फोटो फ्रेम, मूड, म्यूजिक और होम डैशबोर्ड की तरह काम में लिया जा सकता है।

यह टीवी क्लॉक मोड में घड़ी की तरह काम करेगा। फ्रेम मोड में यूजर इसमें अपनी फैमिली फोटो को लगा सकता है, जो स्मार्टफोन की मदद से शेयर की जा सकती है और इसके मूड मोड से घर में ज्यादा आरामदायक वातावरण बनाया जा सकता है। यूजर को ऑनस्क्रीन म्यूजिक कंट्रोल मिलता है, साथ ही इससे घर के दूसरे स्मार्ट गैजेट को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

जीरो मोड में पूरी 65 इंच का टीवी बेस में चला जाता है। हालांकि जीरो मोड में यूजर म्यूजिक और ऑडियो का आनंद ले सकता है। इसमें 100 वाट का डॉल्बी एटमोस ऑडियो सिस्टम लगा है। फुल व्यू में बड़ी सी स्क्रीन का आनंद लिया जा सकता है जो एआई पावर्ड इमेज और बेहतरीन साउंड क्वालिटी को सपोर्ट करता है। टीवी में एलजी का ही सेकंड जनरेशन अल्फा 9 इंटेलिजेंट प्रोसेसर लगाया गया है।

अमेजन ऐलेक्सा फीचर की मदद से इस टीवी को आवाज से भी कंट्रोल किया जा सकता है जो यूजर के कहे अनुसार काम करेगा। यह एपल एयरप्ले 2 और होमकिट को सपोर्ट करती है।

यह दुनिया का पहली OLED टीवी जिसकी स्क्रीन बोलने भर से काम करती है। इसमें डिस्प्ले को ऑप्टिमाइज करने के लिए पिक्सल डिमिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो लगभग 3.3 करोड़ सेल्फ एमिटिंग पिक्सल को सपोर्ट करता है।

gajendra tripathi

Share
Published by
gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

2 days ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

2 days ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

2 days ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

2 days ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

3 days ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

3 days ago