Reliance Jio अब पेश करेगी सस्ता लैपटॉप

नई दिल्ली। टेलिकॉम क्षेत्र में क्रांति लाने के बाद Reliance Jio कंपनी ने ब्रॉडबैंड सेक्टर में कदम रखा और यहां पर भी यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने में पूरी तरह से कामयाब रही। अब कंपनी कम कीमत वाले लैपटॉप पर काम कर रही है। यह प्रोडक्ट यूजर्स के लिए किफायती के साथ-साथ एक परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है। इस लैपटॉप को JioOS के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, इसके बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसका नाम JioBook बताया जा रहा है।

XDA की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लैपटॉप का नाम JioBook हो सकता है। कहा जा रहा है कि यह लैपटॉप एंड्रॉइड ओएस- JioOS पर काम करेगा। साथ ही JioBook को 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ पेश किए जाने की संभावना है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी वर्ष 2018 से इस लैपटॉप पर काम कर रही है। इसके लगभग 3 वर्ष बाद अब कंपनी JioBook को लेकर आ सकती है। हालांकि, इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। सूत्रों के अनुसार, पिछले वर्ष सितंबर से कंपनी ने अपने किफायती लैपटॉप पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने चीन आधारित ब्लूबैंक कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ साझेदारी की है। यही कंपनी Jio के लिए लैपटॉप डेवलप करेगी। इस लैपटॉप को बनाने का काम वर्ष 2021 की पहली छमाही में शुरू किया जाएगा। वहीं, यह प्रोडक्ट प्रोडक्ट वैलिडेशन टेस्ट (प्रोडक्ट डेवलपमेंट साइकल की स्टेज, PVT) के लिए इस वर्ष के अप्रैल से उपलब्ध कराया जा सकता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, डिवाइस के फर्मवेयर की समीक्षा की गई है जिससे लगता है कि कंपनी एंड्रॉइड पर JioOS के रूप में इस लैपटॉप का ओएस पेश करेगी। मौजूद समय में Jio का प्रोटोटाइप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665, 11 चिपसेट का इस्तेमाल कर रहा है। इस चिपसेट की घोषणा वर्ष 2019 में की गई थी। सेल्यूलर कनेक्टिविटी देने के लिए इसमें बिल्ट-इन 4G LTE मॉडम-स्नैपड्रैगन एक्स 12 दिया जा सकता है।

संभावित फीचर्स

रिपोर्ट्स के अनुसार, JioBook में जो डिस्प्ले दिया गया होगा उसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1366×768 हो सकता है। ज्यादातर लैपटॉप्स में यही पिक्सल दिए होते हैं। इसमें 2 जीबी की LPDDR4X रैम दी जाने की संभावना है। साथ ही 32 जीबी की EMMC स्टोरेज भी दी जा सकती है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी LPDDR4X रैम और 64 जीबी की eMMC 5.1 स्टोरेज भी दी जाने की संभावना है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इस लैपटॉप के लिए कंपोनेंट्स अलग-अलग वेंडर्स से मंगवाएगी।

gajendra tripathi

Share
Published by
gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

11 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

13 hours ago