नई दिल्ली। SamsungGalaxy S21 सीरीज के लॉन्च से पहले भारत में गैलेक्सी एस20 सीरीज के दाम कम कर दिए गए हैं। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20+ और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की कीमत में कटौती कर दी है। भारत में गैलेक्सी एस21 सीरीज गुरुवार को लॉन्च की जाएगी।


91mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी एस20+ की कीमत 15,991 रुपये कम हुई है। अब स्मार्टफोन 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। एस20 डिवाइसेज की तरह गैलेक्सी एस21, गैलेक्सी एस21+ और एस21 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।

कितने हुए दाम कम
ऑफलाइन मार्केट के सूत्रों के हवाले से 91mobiles ने गैलेक्सी एस20 सीरीज के दाम में कटौती की जानकारी सबसे पहले दी। गैलेक्सी एस20 सीरीज का सबसे अफॉर्डेबल स्मार्टफोन 40,999 रुपये में उपलब्ध है। गैलेक्सी एस20 स्मार्टफोन अब 49,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इससे पहले यह 59,499 रुपये में मिलता था। गैलेक्सी एस20+ अब 72,990 रुपये की जगह 56,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा जबकि एस20+ की कीमत में 15,991 रुपये की कटौती हुई है। गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा स्मार्टफोन अब 86,999 रुपये की जगह 76,999 रुपये में उपलब्ध होगा। ये स्मार्टफोन्स स्टोर्स पर नए दाम के साथ उपलब्ध है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर गैलेक्सी एस20+ को 54,999 रुपये में बेचा जा रहा है। गैलेक्सी एस20 और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा यहां पर आउट ऑफ स्टॉक है। हालांकि सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट पर इन स्मार्टफोन्स को अभी भी पुरानी कीमत पर बेचा जा रहा है लेकिन जल्द ही यहां भी दाम को अपडेट किए जाने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!