नई दिल्ली। स्मार्टफोन के साथ सबसे बड़ा झंझट है इसे बार-बार चार्ज करना। अब यह जरूरी नहीं कि आप जहां हों वहीं आसपास सॉकेट और चार्जर उपलब्ध हो। शाओमी ने स्मार्टफोन यूजर्स की इस बड़ी समस्या का समाधान कर दिया है। कंपनी ने इसके लिए नई वायरलेस चार्जिंग तकनीक वाले “एमआई एयर चार्ज” को पेश किया। इसकी खासियत यह है कि स्मार्टफोन डिवाइस को चार्ज करने के लिए यूजर को किसी केबल, पैड या वायरलेस चार्जिंग स्टैंड की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक की मदद से कई मीटर दूरी से भी डिवाइस चार्ज किया जा सकेगा, भले ही बीच में कई सारी बाधाएं क्यों न हों। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग पर कोई सफाई नहीं दी है।
“एमआई एयर चार्ज” तकनीक के लिए शाओमी ने एक चार्जिंग पाइल बनाया है जिसमें करीब 144 एंटीना लगे हैं। ये एंटीना मिलीमीटर-वाइड वेव ट्रांसमिट करते हैं। ये वेव उस स्मार्टफोन पर जाती हैं जिसे बीमफॉर्मिंग के जरिए चार्ज करना होता है। चार्जिंग पाइल, स्मार्टफोन की लोकेशन का पता करने के लिए पांच अलग एंटीना का उपयोग करेगा
कंपनी ने फिलहाल इस टेक्नोलॉजी को कॉन्सैप्ट के तौर पर पेश किया है। शाओमी ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी है कि इस साल इसे किसी भी प्रोडक्ट में नहीं दिया जाएगा। फिलहाल यह भी कन्फर्म नहीं है कि नई वायरलेस चार्जिंग तकनीक के लिए कंपनी ने किसी रेगुलेटरी अप्रूवल के लिए आवेदन दिया है या नहीं। अभी यह भी पुष्टि नहीं की गई है कि कंपनी ने तकनीक का हेल्थ रिक्स टेस्ट किया है या नहीं।
इसके लिए शाओमी अपना ट्रेडमार्क टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर रही है, इसलिए स्मार्टफोन को तकनीक के चार्ज करने के लिए बिल्ट-इन बीकन एंटीना और रिसीविंग एंटीना की जरूरत होगी। बीकन एंटीना फोन की लोकेशन प्रसारित करता है। रिसीविंग एंटीना चार्जिंग पाइल से मिलने वाली मिलीमीटर वेव को इलेक्ट्रिक एनर्जी में कन्वर्ट करता है।
शुरुआती तौर पर यह तकनीक कई मीटर के दायरे में सिंगल डिवाइस को चार्ज करने के लिए 5 वॉट रिमोट चार्ज को सपोर्ट करती है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि वह इसमें मल्टी डिवाइस सपोर्ट भी जोड़ेगी जिससे एक से ज्यादा डिवाइस को 5 वॉट चार्ज सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने फिलहाल स्मार्टफोन के लिए इस नई तकनीक का शोकेस किया है, हालांकि भविष्य में इसे स्मार्टवॉच, ब्रेसलेट, स्पीकर, डेस्क लैंप समेत अन्य वियरेबल और स्मार्ट होम प्रोडक्ट में भी जोड़ा जाएगा।
कार्तिक शुक्ल नवमी (10 नवम्बर 2024) रविवार को ‘अक्षय नवमी’ तथा ‘आँवला नवमी’ कहते हैं…
Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…
Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…
Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…
Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…
Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम…