नई दिल्ली। गजेट्स के प्रति बढ़ती दीवानगी के साथ ही स्मार्टवॉच (Smartwatch) को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। इसकी खूबियां इसे आम घड़यों से अलग और शानदार बनाती हैं। ये स्मार्टवॉच ना सिर्फ स्टाइलिश लुक देती हैं, बल्कि हार्ट रेट ट्रैकिंग से लेकर आपकी रोजाना की एक्टिविटी पर नजर रखने का भी काम बखूबी करती हैं। हालांकि, आम घड़ियों की तुलना में इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। लेकिन, ये कई कीमतों में आती है। 2 हजार से लेकर 50-60 हजार की कीमत तक में स्मार्टवॉच मिलती हैं।

आप अगर एक बजट स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो समझ लीजिए कि आपकी यह तलाश अब पूरी होने वाली है। बाजार में कुछ ऐसी स्मार्टवॉच आ रही हैं जो आपकी जेब के लिए मुफीद हो सकती हैं। ये स्मार्टवॉच ना सिर्फ कम दाम में मिल जाएंगी, बल्कि इसके फीचर्स भी काफी शानदार हैं। सबसे बड़ी बात यह कि ये स्मार्टवॉच ढाई हजार रुपये के आसपास कीमत की हैं।

बाजार में आने वाली हैं ये स्मार्टवॉच

जियोनी वॉच 5 स्मार्वॉच (Gionee Watch 5)
Gionee Watch 5 Smart Watch 3 हजार की कीमत के अंदर मिलने वाली स्मार्ट वॉच में बेहतरीन चॉइस है। कंपनी ने इसे 2400 रुपये में लॉन्च किया है और ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिये इसे कुछ खास ऑफर्स के तहत खरीदकर इसमें कुछ डिस्काउंट भी पाया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो जियोनी वॉच 5 स्मार्टवॉच में 1.2 इंच का ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है। साथ ही इसमें रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग, एक्टिविटी ट्रैकर, वर्क आउट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनीटर भी दिया गया है। यही नहीं, जियोनी वॉच 5 स्मार्ट वॉच में स्लीप मॉनीटर और कई स्पोर्ट्स मोड भी हैं।

हुआमी अमेजफिट नियो स्मार्टवॉच (Amazfit Neo Smartwatch)
चीनी कंपनी हुआमी की स्मार्टवॉच सेगमेंट की अमेजफिट नियो स्मार्ट वॉच सिर्फ लुक के मामले में ही नहीं, फीचर्स के मामले में भी काफी अट्रैक्टिव है। आप महज 2499 की कीमत में इस स्मार्टवॉच को अपना बना सकते हैं। इसकी सबसे खास और आकर्षक चीज जो है, वह है इसकी बैटरी लाइफ। कंपनी के दावे के अनुसार सिंगल चार्ज पर आप अमेजफिट नियो को 28 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने इसे रेट्रो लुक में लॉन्च किया है।

फीचर्स की बात करें तो अलग-अलग फीचर्स के इस्तेमाल के लिए इसमें 4 नैविगेशन बटन दिए गए हैं। इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटर, REM, रनिंग, वॉकिंग जैसे कई स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी दी गई है। यही नहीं, अमेजफिट नियो iOS और Android भी सपोर्ट करता है।

error: Content is protected !!