नई दिल्ली। चीनी की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Mi Mix 4 flagship लॉन्च कर दिया है। कंपनी के टीज़र के मुताबिक इस डिवाइस में Ultra-Wideband (UWB) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। टीज़र में यह भी सामने आया है कि इसमें under display (UD) camera तकनीक भी है। यानी स्क्रीन पर सेल्फी कैमरा नजर नहीं आएगा। स्क्रीन के अंदर कैमरा होगा जो फोटो क्लिक करेगा। इस स्मार्टफोन को टीवी के रिमोट की तरह इस्तेमाल किय़ा जा सकता है।
दो महीने पहले ही यह खबर उड़ी थी कि Xiaomi के Mix 4 में एक UWB चिप लगी हो सकती है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स में पाई जाने वाली पीयर-टु-पीयर फाइल ट्रान्स्फर डिवाइस Mi Share इस चिप का प्रयोग करेगी। Ultra-Wideband यानी UWB तकनीक एक रेडियो-बेस्ड कम्यूनिकेशन तकनीक है जो डाटा के फास्ट और स्टेबल ट्रांसमिशन और शॉर्ट-रेंज यूज़ के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसे ब्लूटूथ का और विकसित वर्ज़न कहा जा सकता है क्योंकि यह तकनीक कुछ सेंटीमीटर की दूरी पर रखे स्मार्ट डिवाइसिज़ को लोकेट कर सकती है। इस तकनीक के प्रयोग के बढ़ने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि Apple और Samsung Smart Tags जैसे प्रोडक्ट भी इसी UWB तकनीक का प्रयोग करते हैं.। टीजर में दिखाया गया है कि सामने टीवी है और फोन से व्यक्ति चला रहा है। यानी फोन टीवी का रिमोट बन जाएगा।
नए टीज़र के हिसाब से Mi Mix 4 flagship को under display (UD) camera तकनीक के साथ लॉन्च किया जाएगा। जब Mi Mix सीरीज़ का पहला फोन लॉन्च हुआ था, तब Xiaomi ने उसे फुल-स्क्रीन और नॉच-लेस डिजाइन में लॉन्च किया था और इसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस सीरीज़ के बाकि मॉडल्स में भी कंपनी ने कुछ नया करने की कोशिश की है, जैसे, pop-up camera और slider camera डिजाइन।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…