गोवा और पंजाब में चार फरवरी को वोटिंग होगी। उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव होगा और 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे । पहले दौर की वोटिंग चार मार्च को और दूसरे चरण के लिए वोटिंग आठ मार्च को होगी। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में 407 सीटों के लिए पहला चुनाव 11 फरवरी , दूसरा 15 फरवरी, तीसरा चरण 19 फरवरी, चौथा 23 फरवरी , पांचवां 27 फरवरी, छठा चरण चार मार्च और सातवे दौर में वोटिंग आठ मार्च को होगा। 11 मार्च को सभी राज्यों में हुए चुनावों के लिए मतगणना की जाएगी यानी चुनावी नतीजे 11 मार्च को आएंगे।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से जुड़ी खास बातें
-पांच राज्यों की कुल 690 विधानसभा सीटों पर होने हैं।
-5 राज्यों में 16 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे।
-5 राज्यों की 133 सीटें सुरक्षित रखी गई है।
-वोटरों को रंगीन वोटर गाइड दी जाएगी।
-वोटरों को फोटो पहचान पत्र दिए जाएंगे
-पांच राज्यों में एक लाख 85 हजार पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।
-हर बूथ पर चार पोस्टर लगाए जाएंगे।
-पोलिंग स्टेशन पर व्हील चेयर की सुविधा दी जाएगी।
-वोटिंग के लिए दिव्यागों लिए खास सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
-वैलेट पेपर पर उम्मीदवारों की तस्वीर होगी।
-उम्मीदवारों को नो डिमांड सर्टिफिकेट देना जरूरी होगा।
-उम्मीदवारों को बताना होगा कि उनके पास विदेशी नागरिकता नहीं है।
-ईवीएम पर उम्मीदवार की फोटो लगाई जाएगी।
-गोवा के सभी बूथों पर वोट डालने के बाद पर्ची मिलेगी।
-आज से सभी पांच राज्यों में चुनावी आचार संहिता लागू।
-केंद्र सरकार की योजनाओं पर भी आचार संहिता लागू।
-चुनाव के दौरान ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए खास ध्यान रखा जाएगा।
-चुनाव प्रचार में प्लास्टिक के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी।
-कुछ जगहों पर महिलाओं के लिए पोलिंग बूथ होगा।
-यूपी-पंजाब,उत्तराखंड के उम्मीदवार 28 लाख तक चुनाव में खर्च कर सकते है।
-गोवा-मणिपुर के उम्मीदवार 20 लाख तक चुनाव में खर्च कर सकते है।
-उम्मीदवारों को अपना बैंक खाता खुलवाना होगा।
-उम्मीदवार 20 हजार से ज्यादा का लेनदेन चेक से करें- चुनाव आयोग
-20 हजार से ज्यादा का चंदा चेक से लेना होगा।
-पेड न्यूज़ पर खास नजर रहेगी- चुनाव आयोग।
गोवा, मणिपुर और पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च को खत्म हो रहा है जबकि उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 26 मार्च तक है। उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च को खत्म हो रहा है। गोवा विधानसभा में 40 सीटें हैं। वहीं मणिपुर में 60, पंजाब में 117, उत्तराखंड में 70 सीटें हैं। चुनावी दृष्टि से सबसे अहम राज्य उत्तर प्रदेश है जहां विधानसभा में 403 सीटें हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…