BJP से नाराज़ हैं योगी आदित्यनाथ के समर्थक, हिन्दु युवा वाहिनी ने उतारे प्रत्याशी!

नई दिल्ली। बीजेपी के गोरखपुर से पार्टी सांसद और पूर्वांचल के कद्दावर नेता योगी आदित्यनाथ को बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया था लेकिन योगी आदित्यनाथ के समर्थक बीजेपी से नाराज हैं। योगी से जुड़े संगठन हिन्दु युवा वाहिनी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।मीडिया सूत्रो के मुताबिक हिन्दु युवा वाहिनी अब बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेगी।

हिंदू युवा वाहिनी ने कुशीनगर और महाराजगंज जिलों की छह सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। दिलचस्प बात यह है कि इस संगठन की स्थापना योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में 2002 में हुई थी।

अब हिंदू युवा वाहिनी का कहना है कि भाजपा ने उनके संस्थापक और गोरखनाथ मंदिर के परम पूजनीय संत का ‘अपमान’ किया है। ऐसे में वह यूपी की 64 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि प्रदेश के लोग चाहते हैं कि योगी बीजेपी के सीएम उम्मीदवार हों लेकिन पार्टी ने इससे इनकार कर दिया। इसके अलावा योगी को कई कमेटियों यहां तक की स्टार प्रचारकों में भी नहीं रखा गया है। सुनील ने कहा कि आदित्यनाथ ने बीजेपी से 10 प्रत्योशियों के सीटों की मांगी थी लेकिन बीजेपी ने सिर्फ 2 सीट दी है। बीजेपी में लगातार योगी आदित्यनाथ का अपमान किया जा रहा है।

सुनील सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने 2014 में लोगों से इस बात के लिए वोट की अपील की थी अबकी योगी जीतेंगे तो केंद्रीय मंत्री बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं किया गया। यहां तक की परिवर्तन यात्रा के दौरान भी योगी को खास तरजीह नहीं दी गई। पोस्टर पर उनका फोटो तक नहीं लगाया गया।

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ पांच बार गोरखपुर से सांसद रहे हैं और पूर्वांचल में उन्हें भाजपा का कद्दावर नेता माना जाता है। 2014 के लोकसभा चुनाव में आदित्यनाथ ने नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह के साथ मिलकर जमकर प्रचार किया था। 12 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भी आदित्यनाथ ने प्रचार किया था। ऐसे में उनकी कथित नाराजगी भाजपा को चुनाव में भारी पर सकती है।

 

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago