नई दिल्ली। तमाम विरोध के बीच नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) देशभर में लागू हो गया है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को इसका गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया। गौरतलब है कि नागरिकता केंद्र सरकार का विषय है और कोई भी राज्य सीएए को लागू करने से मना नहीं कर सकता। ऐसा करने वाली राज्य सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त कार्रवाई कर सकती है।
यह कानून तीन पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान से भारत आने वाले छह धार्मिक आल्पसंख्यक समूहों हिंदू, सिख, बौद्ध, पारसी, जैन और ईसाइयों के लिए भारत की नागरिकता मिलने के रास्ते खोलता है लेकिन मुसलमानों को इस विधेयक के दायरे से बाहर रखा गया है। केंद्र सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि यह नागरिकता देने वाला कानून है, लेने वाला नहीं। इसके लागू होने पर देश के किसी भी व्यक्ति की नागरिकता खत्म होने या छिनने की कोई आशंका नहीं है।
सीएए का विरोध अदालत तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट बीते बुधवार को देशभर के विभिन्न हाईकोर्ट में सीएए की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली सभी जनहित याचिकाओं को शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने की केंद्र सरकार की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया।
सीएए को लेकर देशभर हो रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देलजर भाजपा ने देशभर में जन जागरण अभियान शुरू किया है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इसकी शुरुआत रविवार को दिल्ली के लाजपत नगर से की। वे लाजपत नगर के छह घरों में गए और नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी। भाजपा ने इस अभियान के तहत तीन करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…