नयी दिल्ली, 28 जुलाई । खरीफ मौसम की धान, दलहन और तिलहन जैसी को लेकर महाराष्ट्र के कुछ आंतरिक इलाकों, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक को छोड़कर देश के ज्यादातर भागों में अच्छी संभावनायें हैं। यह बात भारतीय मौसम विभाग के प्रमुख ने कही।
कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 50 प्रतिशत से अधिक खरीफ फसलों की बुवाई अब तक पूरी हो चुकी है और किसानों ने इस बार दलहन, तिलहन और मोटे अनाज को ज्यादा तवज्जोह दी है।
मौसम विभाग ने कहा कि खरीफ फसलों की बुवाई जून में दक्षिण-पश्चिम मानसून आने के साथ ही शुरू हो गई। अब तक देश में चार प्रतिशत कम बारिश हुई जबकि केवल जुलाई में 17 प्रतिशत कम वष्रा हुई है।
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौर ने कहा ‘‘मध्य महाराष्ट्र के मराठवाड़, आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र, तेलंगाना के कुछ जिलों और कर्नाटक के उत्तरी क्षेत्र में स्थिति अच्छी नहीं है। इन क्षेत्रों में बारिश कम हुई है और फसल की संभावना के बारे में चिंता है।’’ उन्होंने कहा कि उत्तरी भारत में बिहार के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों को छोड़कर हालात अच्छे हैं। देश के शेष हिस्सों में फसल की स्थिति अच्छी है।