बरेली। वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी के जन्मदिन पर ऊंचा शिव मंदिर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोधी राजपूत कल्याण समिति जनपद बरेली के तत्वावाधन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत समिति के महानगर अध्यक्ष कन्हैया राजपूत ने लोधी समाज की कन्याओं को मिठाइयां बांटकर व उनसे आशीर्वाद लेकर की। महारानी अवंतीबाई के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम में लोधी समाज के वरिष्ठ लोगों ने समाज के लोगों का महारानी अवंती बाई के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। कन्हैया राजपूत ने कहा कि अब लोधी राजपूत समाज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। अब हमारे लोग आईएएस से लेकर के कमिश्नर तक हैं। समाज के लोग शिक्षित हो रहे हैं।  

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मी नारायण लोधी, मनसुख राजपूत, प्रभु दयाल लोधी, रूपकिशोर लोधी, सीतारामलोधीओमप्रकाश लोधी, हरिशंकर लोधी, पार्षद पति शंकरलाल लोधी, महेश राजपूत, सचिन राजपूत आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!