बरेली। बरेली जनपद में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (GITI, जीआईटीआई) के साथ ही निजी आईटीआई में भी सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश शुरू हो गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट www.scvtup.in पर उपलब्ध लिंक Online Submission Application for Admission for Session 2021-22 for Government/Private ITI पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामप्रकाश ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड (VISA, MASTER, Rupay) इंटरनेट बैंकिंग/यूपीआई/आरटीजीएस/ एनईएफटी/बैंक चालान के माध्यम से ही किया जाएगा। इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पेमेंट गेटवे की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर अभ्यर्थी अपने फार्म का प्रिंट आउट ले सकेगें जिसे उन्हें अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
उन्होंने सलाह दी कि वेबसाइट www.scvtup.in पर ई-फर्म में उपलब्ध विवरणिका को भलीभांति पढ़कर ही आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें। आवेदन शुल्क सामान्य/पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपये एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 150 रुपये निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 28 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है।