दुबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC, आईसीसी) ने नियम तय कर दिए हैं। इसके अनुसार, मैच ड्रॉ या टाई रहने पर इसका फैसला अलग से नहीं किया जाएगा, बल्कि दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता माना जाएगा। आईसीसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि फरवरी में डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) और अंपायर्स कॉल को लेकर लिये गए फैसले फाइनल में भी जारी रहेंगे। फाइनल मुकाबला साउथैंप्टन के द एजिस बाउल मैदान पर 18 से 22 जून के बीच होगा
आईसीसी ने इससे पहले फाइनल के लिए रिजर्व डे की भी घोषणा की थी। काउंसिल ने कहा था कि बारिश से बाधित हुए समय के लिए 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा जाएगा। इससे 5 दिन का खेल पूरी तरह हो सकेगा। इसका इस्तेमाल किसी कारणवश 5 रेगलुर दिन में समय खराब होने पर ही किया जाएगा। अगर 5 रेगुलर डे में ही हार, जीत, ड्रॉ या टाई का फैसला निकलता है तो मैच रिजर्व डे में नहीं जाएगा। यह फैसला 2018 में टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने से पहले ही लिया गया था।
रेफरी 5वें दिन करेंगे रिजर्व डे को लेकर फैसला
आईसीसी ने बताया कि रिजर्व डे को लेकर रेफरी फैसला लेंगे। वे समय को लेकर किसी भी तरह की दिक्कत होने पर दोनों टीम और मीडिया को इसके बारे में जानकारी देंगे और बताएंगे कि रिजर्व डे को किस प्रकार इस्तेमाल किया जा सकता है। रिजर्व डे होगा या नहीं और कितनी देर का होगा, इसके बारे में रेफरी रेगुलर डे के 5वें दिन मैच खत्म होने से एक घंटे पहले बताएंगे।
ग्रेड-1 ड्यूक बॉल से खेला जाएगा फाइनल
फाइनल ग्रेड-1 ड्यूक बॉल से खेला जाएगा। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में इसी बॉल से मैच खेला जाता है जबकि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका जैसे देशों में SG बॉल का इस्तेमाल होता है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में मैच के लिए कूकाबूरा बॉल का उपयोग किया जाता है।
DRS और अंपायर्स कॉल के नियम जारी रहेंगे
भारत की ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान DRS काफी विवादों में रहा था। इसमें पगबाधा (LBW) पर अंपायर्स कॉल को लेकर काफी सवाल उठे थे। साथ ही DRS के नियम पर दोबारा विचार करने की भी मांग उठी थी। इस पर आईसीसी ने मार्च में अंपायर्स कॉल को जारी रखने का फैसला किया था।
आईसीसी क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुंबले ने कहा था कि DRS का मतलब मैच के दौरान होने वाले गलतियों को सही करना है। इसमें मैदान पर अंपायर के फैसले को तवज्जो दी गई है। अंपायर्स कॉल का यही रोल है।
DRS में LBW रिव्यू के नियमों में बदलाव
इसके साथ ही आईसीसी और क्रिकेट कमेटी ने DRS में पगबाधा (LBW) रिव्यू के नियमों में कुछ बदलाव किए। नए नियम के मुताबिक LBW के रिव्यू के लिए विकेट जोन की ऊंचाई को बढ़ाकर स्टंप के सबसे ऊपरी छोर तक कर दिया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि अब रिव्यू लेने पर बेल्स के ऊपर तक की ऊंचाई पर गौर किया जाएगा।
अगर बॉल का 50 प्रतिशत हिस्सा बेल्स के सबसे ऊपरी हिस्से को मिस कर रहा होगा तो उसे अंपायर्स कॉल दिया जाएगा। पहले के नियम में बेल्स के निचले हिस्से तक की ऊंचाई पर गौर किया जाता था। यानी अगर बॉल का 50 प्रतिशत हिस्सा बेल्स के सबसे निचले हिस्से को छू रहा है, तो अंपायर्स कॉल होता था। नए नियम से विकेट जोन की ऊंचाई बढ़ जाएगी।
LBW रिव्यू लेने से पहले खिलाड़ी अंपायर से पूछ सकेगा
दूसरा बदलाव LBW के ही रिव्यू को लेकर किया गया है। इसके मुताबिक, अंपायर के फैसले पर रिव्यू लेने से पहले खिलाड़ी अंपायर से बातचीत कर पूछ सकेगा कि क्या बल्लेबाज ने गेंद को खेलने की सही कोशिश की थी या नहीं। इससे उसे रिव्यू लेने में आसानी होगी और रिव्यू बर्बाद नहीं होगा।
शॉर्ट रन का फैसला अब थर्ड अंपायर के हाथों में
तीसरा बदलाव शॉर्ट रन को लेकर किया गया है। नए नियम के मुताबिक शॉर्ट रन का फैसला टीवी अंपायर करेगा। आईसीसी ने बयान में कहा कि थर्ड अंपायर रीप्ले में इसकी समीक्षा करेगा। अगर कोई गलती होती है, तो अगली गेंद फेंके जाने से पहले इसे सही करेगा।