CWG 2018: भारत को कुश्ती में सुशील कुमार की ‘गोल्डन’ हैट्रिक

नयी दिल्ली : भारत को  21वें कॉमनवेल्थ खेलों के आठवें दिन गुरुवार को कुश्ती प्रतियोगिता में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल हुआ। भारत के दिग्गज पहलवान सुशील कुमार ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी की है।

आंठवे दिन पुरुष वर्ग में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और राहुल अवारे ने फ्रीस्टाइल वर्ग में भारत को देने वाले गोल्ड मैडल की संख्या में बढ़ोतरी कर दी।

सुशील ने बोथा को पहले ही मिनट में पूरा पलटते हुए चार अंक लिए और इसके बाद उन्हें नीचे पटकते हुए दो और अंक हासिल कर लिए। भारतीय दिग्गज पहलवान सुशील ने बोथा को संभलने तक का मौका भी नहीं दिया और एक बार फिर उन्हें पटकर चार और अंक हासिल करे और स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमा लिया।

इससे पहले, सुशील ने 2010 दिल्ली और 2014 ग्लास्गो में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीते थे। इस जीत के साथ ही उन्होंने अपने पदकों की हैट्रिक पूरी की है।

रूस के जोहानेस बोथा से था मुकाबला

सुशील कुमार का मुकाबला रूस के जोहानेस बोथा से था। 74 किग्रा फ्री-स्टाइल वर्ग में सुशील ने 10-0 से शानदार जीत हासिल की।
फाइनल बाउट में आकर सुशील ने दो बार साउथ अफ्रीका के जोहानस बोथा को शानदार पकड़ के साथ पटखनी दी।

पहले पीरियड में सुशील ने दांव लगाते हुए टेक डाउन किया और 4 पॉइंट्स हासिल किए लगातार अंक हासिल करते हुए 6-0 की बढ़त बना ली।

जिसके बाद सुशील ने 10 अंक लेते हुए टेक्नीकल सुपिरियरटी के आधार पर 80 सेकंड्स में गोल्डन दांव खेला और भारत की लिस्ट में एक गोल्ड मेडल और डाल दिया।

महाराष्ट्र के राहुल ने स्टीवन ताकाहाशी को 57 किग्रा वर्ग में 15-7 से मात देकर जीत हासिल कर ली।महिला वर्ग में बबीता फोगाट ने रजत और किरण ने कांस्य पदक जीता।

भारत को अब तक हासिल पदकों की संख्या 29 है। जिनमें 14 स्वर्ण, 6 रजत और 9 कांस्य पदक शामिल हैं।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago