नई दिल्ली। अगर आप शानदार फीचर्स वाला कीमती फोन खरीदने की सोच रहे हैं पर आपकी जेब इसकी इजाजत नहीं दे रही है तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, नामी बहुराष्टीय कंपनी LG ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन G8X (एलजी जी8एक्स ) पर एक्सक्लूसिव और लिमिटेड पीरियड ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत यह स्मार्टफोन 16 अक्टूबर से 19,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पर 16 से 21 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाली Big Billion Days सेल में इसे खरीदा जा सकेगा।

LG G8X भारत में पिछले साल दिसंबर में 49,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। यह इस कंपनी का पहला ड्यूल-स्क्रीन डिजाइन वाला हैंडसेट है। इसमें 6.4 इंच फुल एचडी+ (1080X2340 पिक्सल) फुलविज़न प्राइमरी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 403 पीपीआई है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। हैंडसेट में 2.1 इंच की सेकंडरी कवर डिस्प्ले है जो नोटिफिकेशन, डेट, टाइम और बैटरी लाइफ शो करती है।

LG G8X में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6GB रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है। फोन में 12 मेगापिक्सल व 13 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए हैंडसेट में फ्रंट पर दी गई नॉच में सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

16 से 21 अक्टूबर तक है मौका

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल में 16 से 21 अक्टूबर तक है। इस सेल में एसबीआई I क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा बजाज फिनजर्व और दूसरे बड़े बैंको के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। फ्लिपकार्ट ने पेटीएम के साथ भी साझेदारी की है यानी पेटीएम वॉलिटा और पेटीएम यूपीआई के जरिए पेमेंट करने पर कैशबैक ऑफर दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट प्लस ग्राहकों को एक दिन पहले ही इस सेल का ऐक्सिस मिल जाएगा।

error: Content is protected !!