नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया बेस्ड बहुराष्ट्रीय टेक कंपनी Samsung जल्द ही एक नया धमाका करने जा रही है। कंपनी आगामी 11 अगस्त को ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जो आपकी छोटी से जेब में फिट हो जाएगा। अनपैक्ड इवेंट में इस स्मार्टफोन Samsung Galaxy Flip 3 की लॉन्चिंग की जाएगी। साथ ही Samsung Galaxy Z Fold 3 भी लॉन्च होगा।
येदोनों फोन नए हार्डवेयर और अपग्रेड डिजाइन के साथ आएंगे। Galaxy Z Fold मोबाइल फोन और टैबलेट का मिलाजुला रूप होगा, जबकि Galaxy Flip 3 रिफाइन्ड और ज्यादा मजबूती के साथ लॉन्च होगा। गैलेक्सी फ्लिप में खास बात होगी कि यह फ्लिप होकर छोटा हो जाएगा जिससे आप इसको छोटी सी छोटी जेब में आसानी से रख सकेंगे।
इतनी हो सकती है कीमत
सैमसंग ने हालांकि अपनी तरफ से इन स्मार्टफोन की कीमत के बारे में नहीं बताया है, लेकिन यूरोप रिटेलर LambdaTek ने Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 की कीमत लीक की है। उनकी मानें तो गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,678 यूरो (1,47,400 रुपये) हो सकती है। वहीं इसका 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,783 यूरो (1,56,600 रुपये) का हो सकता है। Samsung Galaxy Z Flip 3 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 978 यूरो (करीब 86 हजार रुपये) हो सकती है। इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,029 यूरो (करीब 90 हजार रुपये) हो सकती है।
गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 फैंटम ग्रीन, फैंटम सिल्वर और फैंटम ब्लैक कलर में लॉन्च हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 फैंटम ब्लैक, डार्क ब्लू, ग्रे, व्हाइट, क्रीम, ग्रीन और लाइट पिन और लैवेंडर कलर में लॉन्च हो सकता है।