नई दिल्ली। आम लोगों तक इंटरनेट सुविधा की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए दो दिग्गज कंपनियों ने हाथ मिलाया है। ये दोनों कंपनियां मिलकर भारत में जल्द ही अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी ताकि आम लोगों को सस्ते इंटरनेट डाटा का लाभ मिल सके। गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उनकी कंपनी जियो (Jio) के साथ साझेदारी में अफोर्डेबल स्मार्टफोन बना रही है।

पिचाई ने बताया कि Google ने पिछले साल 33,737 करोड़ रुपये में Jio प्लेटफॉर्म में 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। साथ ही दोनों दिग्गज टेक कंपनियों ने एक वाणिज्यिक समझौता (Commercial agreement) किया था जिसके तहत साझेदारी में एक एंट्री लेवट अफोर्डेबल स्मार्टफोन बनाने का करार हुआ था। 

पिचाई ने एशिया पैसेफिक के चुनिंदा रिपोर्टर के साथ एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम एक अफोर्डेबल फोन बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इस प्रोजेक्ट पर Jio और Google मिलकर काम कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने फोन की लॉन्चिंग और प्राइसिंग डिटेल की जानकारी नहीं दी है लेकिन इस बात की पुष्टि की कि इस फोन को सस्ते डेटा के साथ पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इंटरनेट की पहुंच बढ़ेगी। 

Google ने Jio प्लेटफॉर्म में Google के इंडिया डिजिटाइजेशन फंड से निवेश किया है जिसका ऐलान पिछले साल किया गया था। पिछले साल जुलाई में सुंदर पिचाई ने पिछले 5 सालों में 75,000 रुपये के निवेश का प्लान पेश किया था जिससे देश में डिजिटाइजेशन की मुहिम को तेज किया जा सकेगा। 

Google साल के अंत तक करेगा बड़ी घोषणाएं 

Google की तरफ से इंडिया डिजिटाइजेशन फंड (IDF) में 10 बिलियन डॉलर का फंड डाला जा सकता है। साथ ही इस साल के अंत तक कई अन्य बड़ी घोषणाओं का ऐलान किया जा सकता है। पिचाई ने कोविड-19 की वजह से इन प्रोजेक्ट पर पड़ने वाले असर पर कहा कि महामारी ने लोगों के जीवन में टेक्नोलॉजी की जरूरत को हाईलाइट करने का काम किया है। हमें टेक्नोलॉजी अहमियत का एहसास है। यही वजह है कि हमने Google Meet को महामारी के दौर में पेश किया। साथ ही अफोर्डेबल प्राइस में स्मार्टफोन और कंप्यूटर पेश करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

पिचाई ने Google I/O 2021 इवेंट में अपने कुछ शानदार अपकमिंग प्रोजेक्ट से पर्दा हटाया है, जो आने वाले दिनों में लॉन्च होंगे। इसमें नई प्राइवेसी सेटिंग, नये AI टूल और एंड्राइड 12 सॉफ्टवेयर अपडेट शामिल हैं। 

error: Content is protected !!