नई दिल्ली। OnePlus ने OnePlus Buds Z Steven Harrington लिमिटेड एडिशन सोमवार को भारत में लॉन्च कर दिया। इस इयरबड्स को लास एंजेंसिलस बेस्ड आर्टिस्ट और डिजाइनर Harrington ने डिजाइन किया है। इसकी कीमत 3,699 रुपये है। इन्हें टू टोन पर्पल और मिंट कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। हार्डवेयर की बात करें तो इस लिमिटेड एडिशन का हार्डवेयर रेग्यूलर OnePlus Buds Z truly wireless (TWS) इयरबड्स के समान है।
यह इयरबड्स OnePlus.in और OnePlus Store App पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इयरफोन को Red Cable Club 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे जबकि इयरबड्स की ओपन सेल 27 जुलाई 2021 से OnePlus.in, OnePlus स्टोर ऐप, Amazon India, Flipkart.com और OnePlus ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।
विशेषताएं : OnePlus इयरबड्स दो टोन पर्पल और मिंट कलर कॉम्बो के साथ चार्जिंग के साथ आएगा जबकि केस पर नया पेंट जॉब उपलब्ध रहेगा। इयरबड्स में 10mm डायनमिक ड्राइवर दिया गया है जो 3D स्टीरियो पॉवर्ड Dolby Atmos के साथ आएगा। इयरबड्स को सिंगल चार्ज में 20 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। 10 मिनट की चार्जिंग में 3 घंटे तक म्यूजिक सुन पाएंगे। Buds Z इयरबड्स में IP55 रेटिंग दी गई है जिससे इयरबड्स जल्द पानी और धूल में खराब नहीं होगा। OnePlus Buds Z में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा इयरबड्स में एनवायरमेंट न्वाइज रेडक्शन, क्विक पेयर, क्विक स्विच जैसे फीचर्स दिये गये हैं।
OnePlus की तरफ से इससे पहले भारत दो नए प्रोडक्ट्स OnePlus Buds Z TWS Earbuds और OnePlus Bullets Wireless Z को लॉन्च किया गया था। OnePlus Buds Z को भारत में 3,190 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह डिवाइस ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। OnePlus Bullets Wireless Z बेस एडिशन की कीमत 1,999 रुपये है। यह बेस ब्लू और रिवर्ब रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। OnePlus Buds Z के फीचर्स की बात करें तो यह डिवाइस IP55 रेटेड है। जो कि इसे डस्ट और पसीने से बचाता है। यह डिवइास सिलिकॉन बॉडी से बना है और नॉइस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें दी गई बैटरी सिंगल चार्ज में 20 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…