नई दिल्ली। सैमसंग गैलेक्सी एस20 FE (Samsung Galaxy S20 FE) को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्ट फोन कंपनी के गैलेक्सी एस20 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का लोअर वेरियंट है। सैंमसंग गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरे और होल-पंच डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्ट फोन वायरलेस चार्जिंग भी सपॉर्ट करता है।

भारत में कीमत

Samsung Galaxy S20 FE की भारत में कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। यह क्लाउड रेड, क्लाउड लैवेंडर, क्लाउड मिंट, क्लाउड नेवी और क्लाउन वाइट कलर में मिलेगा। फोन के लिए प्री-ऑर्डर्स आगामी 9 अक्टूबर से शुरू होंगे। हालांकि इस स्मार्ट फोन को बिक्री के लिए अमेजॉन, सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर और सैमसंग ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए 16 अक्टूबर से उपलब्ध कराया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस20 FE की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 8 हजार रुपये के बेनिफिट्स भी मिलेंगे।

Samsung Galaxy S20 FE: स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी एस20 FE ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड वन यूआई 2.0 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 पैनल दिया गया है। गैलेक्सी एस20 FE में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम है। फोन का ग्लोबल वेरियंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्ललूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। फोन स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है।

गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर हैं। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी है जो वायरलेस और 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, हाल सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेसंर दिए गए हैं। हैंडसेट में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन का डाइमेंशन 159.8×74.5×8.4 मिलीमीटर और 190 ग्राम है।

error: Content is protected !!