नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपने वायरलेस हेडफोन Samsung Level U2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। यह हेडफोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्लू में पेश किया गया है। ग्राहक इसको एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे। कंपनी का दावा है कि इस वायरलेस हेडफोन में बेस्ट इन क्लास साउंड क्वॉलिटी मिलेगी। हेडफोन नेक बैंड स्टाइल में उपलब्ध रहेगा। यानी इस्तेमाल करते वक्त इसके गिरने की चिंता नहीं रहेगी।

स्पेसिफिकेशन्स : Samsung Level U2 एक हाइब्रिड कैनल इयरफोन है, जो IPX2 वाटरप्रुफ रेटिंग के साथ आएगा। इसका वजन 41.5 ग्राम होगा और डायमेंशन 146x39x170 mm होगा। हेडफोन में SBC, AAC और scalable codec का सपोर्ट मिलेगा। Samsung Level U2 में 500 घंटे की स्टैंडबॉय बैटरी लाइफ मिलेगी। साथ ही 18 घंटो का म्यूजिक प्लेबैक मिलेगा। हेडफोन को USB Type-C port की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। Samsung Level U2 में यूजर हाई क्वॉलिटी और स्टेबल म्यूजिक के लिए ब्लूटूथ 5.0 और 12mm स्पीकर और 2 माइक्रोफोन यूनिट का सपोर्ट दिया गया है। हेडफोन में Samsung की Scalable codec टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। 

error: Content is protected !!