न्यूयॉर्क। (Coronavirus Herd Immunity) दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने की हर संभव  कोशिश की जा रही है। इनमें जांच, विभिन्न दवाओं का इस्तेमाल, इम्यूमिटी बढ़ाने के उपाय और कोरोना वैक्सीन तैयार करने के प्रयास शामिल हैं। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हर्ड इम्यूनिटी पर भी बात होती रहती है। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पहले ही इसको लेकर चेतावनी जारी कर चुका है।

लैंसेट के एक जर्नल में प्रकाशित एक खुले पत्र में 80 अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं ने हर्ड इम्यूनिटी को लेकर अपनी राय स्पष्ट की है। पत्र में लिखा गया है कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए हर्ड इम्यूनिटी के उपयोग करने का विचार वैज्ञानिक प्रमाणों द्वारा असमर्थित एक खतरनाक सोच है। विशेषज्ञों ने कहा कि निर्णायक और तत्काल कार्य करना महत्वपूर्ण है।

लैंसेट ने दावा किया कि वैज्ञानिकों ने स्वीकार किया है कि मौजूदा प्रतिबंधों से जनता में व्यापक लोकतांत्रिकता और कम भरोसा पैदा हुआ है और संक्रमण की दूसरी लहर के डर से लोगों के अंदर हर्ड इम्यूनिटी को लेकर दिलचस्पी पैदा हुई है। सभी वैज्ञानिकों ने जोर देकर कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रतिरक्षा पर निर्भर कोई भी महामारी प्रबंधन रणनीति त्रुटिपूर्ण है।

 
error: Content is protected !!