पाकिस्तान: मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ, जब पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को पूरी तरह से हाईजैक कर लिया गया।क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस हाइजैक करीब 500 लोग सवार। 100 जवान और 400 सामान्य नागरिक सवार। BLA आर्मी ने हाइजैक का दावा किया।

https://twitter.com/BareillyLive/status/1899431089325883765

(20) BareillyLive on X: “पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक,100 से अधिक यात्रियों को बनाया बंधक,देखें वीडियो https://t.co/TxiaaN2Aa8 https://t.co/KKoSGmu77F” / X

रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों ने ट्रेन में 100 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया और गोलीबारी में 6 सैनिक मारे गए। घटना के बाद सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है।

बलोच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। ट्रेन में 400 से अधिक यात्री सवार थे। pakarmy के एक्शन के विरोध में बलोच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किया है। आरोपियों ने रेलवे ट्रैक पर विस्फोट कर ट्रेन को हाईजैक किया। इनमे कई Pak के अधिकारी भी हैं।

‘डॉन’ वेबसाइट के मुताबिक, ट्रेन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं, जिससे दहशत का माहौल बन गया। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने इस घटना में आतंकवादियों के शामिल होने की आशंका जताई है और सुरक्षा एजेंसियां हमलावरों की तलाश कर रही हैं।

By vandna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!