World

अध्ययन : कोरोना से बचाव में सूती कपड़े के मुकाबले नायलॉन की दो परतों वाला मास्क अधिक कारगर

न्‍यूयॉर्क। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में मास्‍क के प्रभावी होने के मसले पर वैज्ञानिकों ने एक और अध्‍ययन किया है। ताजा अध्‍ययन में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क में किए गए बदलावों और उसके प्रभावी होने का मूल्यांकन किया गया है। वैज्ञानिकों ने इस अध्‍ययन में पाया है कि नायलॉन से बने दो परतों वाले मास्क सामान्य मास्क की तुलना में ज्‍यादा प्रभावी हैं।  

दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान वायरस से बचाव के लिए चेहरा ढंकने के तमाम उपकरण और मास्क बाजार में देखे जा रहे हैं। दावा यह किया जाता रहा है कि ये चीजें पारंपरिक मास्क के मुकाबले संक्रमण से बेहतर तरीके से बचाव करती हैं। हालांकि, वैज्ञानिकों कहते हैं कि मास्क या चेहरे को ढंकने वाले दूसरे उपकरणों के प्रभाविता को लेकर कम अध्‍ययन हुए हैं। नए अध्‍ययन में वैज्ञानिकों ने मास्‍क की उपयोगिता का मूल्‍यांकन वायरस से संपर्क में आने के आधार पर किया है। 

वैज्ञानिकों का कहना है कि सर्जिकल मास्क हवा में मौजूद वायरस से इंसान को बचाने में 38.5 प्रतिशत तक प्रभावी हैं लेकिन ऐसा तब है जब इसको कान पर विशेष तरीके से और कसकर बांधा जाए। यदि इसे सटीकता से पहना जाए तो इसकी क्षमता बढ़ जाती है और यह लगभग 60.3 प्रतिशत तक संक्रमण से बचाव कर सकता है। वैज्ञानिकों ने अध्‍ययन में पाया कि जब सर्जिकल मास्क को नायलॉन की परत जोड़ते हुए तैयार किया जाता है तब इसकी प्रभाविता 80 प्रतिशत तक बढ़ जाती है।इस अध्ययन दल में अमेरिका स्थित यूनिवसिर्टी ऑफ नार्थ कैरोलिना (यूएनसी) से सबद्ध स्कूल ऑफ मेडिसीन के भी वैज्ञानिक शामिल थे।

इस रिसर्च पेपर के सह लेखक और वैज्ञानिक इमिली सिकबर्ट बेनेट ने कहा कि बाहर घूमते समय या किसी से संपर्क के दौरान वायरस की मात्रा का कम करना बेहद जरूरी होता है। यदि आप ज्‍यादा वायरसों के संपर्क में आते हैं तो आपके बीमार होने का जोखिम बेहद ज्‍यादा हो जाता है। यानी मास्‍क वायरस से आपकी रक्षा तभी करेगा जब इसे सटीकता से पहना जाए। वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में पाया कि सूती कपड़े से बना मास्क केवल 49 प्रतिशत प्रभावी है जबकि एन-95 मास्क वायरस से 95 प्रतिशत तक बचाता है। हालांकि वैज्ञानिक यह भी कहते हैं कि यदि मास्‍क को नाक के पास दबाने की क्लिप के साथ इस्‍तेमाल में लाया जाए तो यह बेहतरीन काम करता है। अक्‍सर चर्चा होती है कि मास्‍क को समय-समय पर धोते रहना चाहिए ताकि संक्रमण के जोखिम को कम किया जा सके। वैज्ञानिकों का कहना है कि सूती और नायलॉन से बने मास्क को धोने से उसकी क्षमता में सुधार होता है।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

7 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

8 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

13 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

1 day ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago