अंक ज्योतिष जिसे अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी (Numerology) कहा जाता है, संख्याओं का विज्ञान है। इसमें हर मूलांक का कोई न कोई ग्रह स्वामी होता है और हर मूलांक संबंधित ग्रह की उर्जा और प्रभाव को दर्शाता है। हर मूलांक संख्या पर किसी न किसी ग्रह का स्वामित्व होता है, जिसका मानव जीवन पर प्रभाव पड़ता है। अंक ज्योतिष की मदद से हम साल 2020 में हमारे जीवन में आने वाली परेशानियों और विपरीत परिस्थितियों के बारे में जान सकते हैं। केवल इतना ही नहीं जीवन में क्या-क्या नया होने वाला है और हमारे जीवन में किस क्षेत्र में नई संभावनाएं उत्पन्न होंगी, इस बात का पता भी हमें अंक ज्योतिष राशिफल 2020 के माध्यम से पता चल सकता है। आइये जानते हैं कि अंक ज्योतिष आपके बारे में क्या कहता है:
अंक शास्त्र की भविष्यवाणियां आपके मूलांक के आधार पर दी जाती हैं। आपके मूलांक का पता आपकी जन्म की तारीख से पता चलता है। उदाहरण के लिये यदि आपका जन्म दिन किसी भी माह की 1.10.19 या 28 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 1 होगा। मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य है, और सूर्य को जीवन शक्ति का प्रतीक माना गया है, यदि आपका मूलांक 1 है तो आप आपमें ईमानदारी नामक गुण की अधिकता रहेगी। आप दॄढ़ निश्चयी और श्रृजनशील व्यक्ति होंगे। आपमें नेतृत्त्व करने की उत्तम क्षमता है। लेकिन आप कुछ हद तक हठी और अहंकार से युक्त भी हो सकते हैं। ऐसे में एक सलाह हम आपको देना चाहेंगे कि अभिमान और स्वाभिमान दोनों में अंतर होता है। आप दोनों को पहचान कर ही आचरण करें। आप भलीभांति जांच कर लें कि जिसे आप स्वाभिमान समझ रहे हैं कहीं उसने अभिमान का रूप तो नहीं ले लिया है। यदि आप अभिमान से बचकर स्वाभिमान तक सीमित रहते हैं तो आपकी गणना श्रेष्ठतम लोगों में होगी क्योंकि आप अति महत्वाकांक्षी, आकर्षक व सुन्दर, स्वकार्य में दक्ष, कार्य पटु, विचार प्रधान, त्वरित और सही निर्णय लेने में दक्ष हैं। आप सतत क्रियाशील, कर्मप्रधान, अपने आदर्शों का निर्वाह करने वाले, बात के धनी, स्वनिर्णय पर अडिग एवं सैद्धान्तिक व्यक्ति हैं और ये गुण श्रेष्ठतम बनाने में बहुत सहायक होते हैं। प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन मूलांक एक वाली ही हैं। और फ़िल्म इंडष्ट्री में कोई गाडफ़ादर न होने के बावजूद उनकी गणना श्रेष्ठतम अभिनेत्रियों में की जाती है।
मूलांक 1 वाले व्यक्ति किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं करते, ये निडर साहसी व स्वाभिमानी होते हैं जीवन में आने वाली कठिनाइयों से ये घबराते नहीं हैं लेकिन ऐसा भी देखा गया है कि इनमें से कुछ लोग बिना स्वार्थ के कोई काम नहीं करते, लेकिन शायद इनका यही गुण इन्हें सफलता दिलाने में भी सहायक होता है।
यदि मूलांक 1 वालों की शिक्षा की बात की जाय तो प्रायः ये लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं। इनमें से कुछ लोगों की रुचि शोध कार्यों में होती है, जिसमें सफलता प्राप्त कर ये लोग खूब सम्मान प्राप्त करते हैं। इनका उत्साही स्वभाव इन्हें लगभग सभी तरह की परीक्षाओं में सफलता दिलाता है। इनके साथ पढ़ने वाले विद्यार्थी और इन्हें पढ़ाने वाले शिक्षक, सभी लोग इनका सम्मान करते हैं।
यदि इनके आर्थिक स्थिति की बात की जाय तो सामान्य तौर पर इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती हैं, इनको धन की कमी नहीं होती, यदि कभी धन की आवश्यकता होती भी हैं तो ये मित्रों और संबंधियों से धन एकत्र कर ही लेते हैं। हालांकि ये लोग अपनी शान-शौकत में भी काफी धन खर्च कर डालते हैं, इन्हें जुआ सट्टा आदि का शौक पालने से बचना चाहिए अन्यथात इन्हें हानि ही होती हैं। चापलूसों से भी इन्हें दूर रहना चाहिए क्योंकि चापलूस इन्हें हानि पहुचाते हैं।
यदि इनके सम्बंधों की बात की जाय तो सामान्यतय: ये भाइयो में बड़े होते हैं, और अपने भाई बहनों की पूरी मदद करते हैं. यदि ये बड़े नहीं होते तो भी घर में मुखिया की भूमिका निभाते हैं और किसी भी घरेलू मामले के निर्णय में इनकी सलाह ली जाती है। लेकिन इनके कुछ सम्बंधी ऐसे भी होते हैं जो इन्हें हानि पहुंचाना चाहते हैं फिर भी ये उनकी भलाई करते रहते हैं। इनके अधिकांशत मित्र 2, 3, 9 मूलांक वाले ही होते हैं वैसे 1, 6, 7 मूलांक वालों से भी इनकी निभ जाती है।
यदि विवाह या प्रेम संबंधों की बात की जाय तो बाहर से कठोर दिखने के बावजूद ये अंदर से मृदु स्वाभाव व प्रेम के इच्छुक होते हैं। इनका प्रेम सम्बन्ध स्थायी रहता हैं, यदि अपने प्रेमी/प्रेमिका से इनका विवाह नहीं भी हो पाता तो भी उनसे मैत्री सम्बन्ध रहते हैं और ये एक दूसरे की सहायता करते हैं। ये चाहते हैं कि इनका जीवन साथी धैर्यवान, आज्ञाकारी तथा वफादार हो। इनके संतान कम होती हैं फ़िर भी एक पुत्र अवश्य होता हैं, ये अपनी संतान को बहुत चाहते हैं लेकिन अपने प्यार को प्रकट नहीं कर पाते जिससे संतान को इनके प्यार की कमी महसूस होती है।
यदि इनके कार्यक्षेत्र की बात की जाय तो मूलांक 1 वाले अच्छे प्रबंधक, विचारक, I.A.S या P.C.S अधिकारी होते हैं। इनमे जन्म से ही नेतृत्व के गुण होते हैं अतः ये अच्छे नेता बन सकते हैं। भूतपूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिलक्लिंटन व इंदिरा गांधी का मूलांक 1 ही है। ” मूलांक 1 अच्छे राजदूत भी सिद्ध होते हैं” इसके अलावा ये डॉक्टर-सर्जन,डेंटिस्ट भी होते हैं। समाचार पत्रों, पत्रिकाओ, सिनेमा, प्रिंटिंग प्रेस के स्वामी के तौर पर भी ये अच्छे सफल रहते हैं।
यदि इनके स्वास्थ्य की बात की जाय तो इनकी जीवनशक्ति प्रबल होने के कारण सामान्यत: इनका स्वास्थ उत्तम रहता हैं, फिर भी ह्रदय रोग, धड़कन की अनियमितता, पेट रोग, आँखों के रोग होने का भय रहता है इसके अलावा इन्हें बुढ़ापे में रक्तचाप, दृष्टि दोष आदि रोग भी हो सकते हैं।
इनके लिए 1,2, 3 व 9 मूलांक वाली तारीखे ओर रविवार व सोमवार के दिन शुभ होते हैं। रंगों की बात करें तो पीला, सुनहरा या नारंगी रंग अनुकूल रहता हैं।