Gadgets

Samsung भारत में लॉन्च करने वाली है सस्ता स्मार्टफोन Galaxy M12, ये होगी कीमत

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में शामिल सैमसंग (Samsung) जल्द ही भारत में अपना सस्ता स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 लॉन्च करने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Samsung Galaxy M12 को मार्च में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन इससे पहले इसकी कीमत और फीचर्स से जुड़ा लीक सामने आया है।  गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन को पिछले दिनों वियतनाम की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था।  

एक समाचार एजेंसी के अनुसार Samsung कंपनी भारत में अपनी Galaxy M सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसको मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले दिनों टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने भी इस स्मार्टफोन से जुड़े कुछ टीजर पोस्ट किए थे।  

संभावित कीमत : रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy M12 को भारत में 12,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यही कीमत मुकुल शर्मा ने भी अपने ​ट्वीट में बताई थी। इससे काफी हद तक स्पष्ट होता है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 12,000 रुपये या इसी कीमत के आस-पास लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन वियतनाम की वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था जहां इसे ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट में शो किया गया था। 

विशेषताएं : Samsung Galaxy M12 में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है और यह स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। एंड्राइड 10 आधारित इस स्मार्टफोन को Exynos 850 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। कंपनी इसे तीन रैम मॉडल में लॉन्च करेगी जिसमें 3GB, 4GB और 6GB रैम शामिल है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है जबकि 5MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा उपलब्ध हो सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

gajendra tripathi

Share
Published by
gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago