bareillynews

phag mahotsav and Chhappan Bhogबरेली, 12 मार्च। श्री गिरिराज जी नाथ नगरी सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को हरि हर मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर दोपहर में शोभायात्रा निकाली गयी। बाद में हरि मंदिर पहुंचकर भगवान गिरिराज का दुग्धाभिषेक किया गया। शाम को उन्हें छप्पन भोग लगाया गया।

ajmera institute of media studies, bareillyशहामतगंज स्थित सेठ गिरधारी लाल मंदिर में गोवर्धन से आए गिरिराज जी महाराज के मढ़ी स्वरूप विग्रह (शिला) का पूजन व अभिषेक दोपहर 12 बजे किया गया। इसके बाद सैकड़ों भक्तों ने भगवान गिरिराज की शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में सिर पर कलश धारण कर महिलाएं में शामिल हुई। यह शोभायात्रा भगवान गंगापुर, मूर्ति नर्सिंग होम, प्रेमनगर होती हुई मॉडल टाउन स्थित श्री हरिमंदिर पहुंची।

रास्ते में लोगों ने कई स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया। हरि मंदिर में भक्तों ने मढ़ी स्वरूप श्रीविग्रह का दुग्धाभिषेक और परिक्रमा कर समाज कल्याण की कामना की। शाम को वृंदावन से पधारे रसिक चित्र-विचित्र जी महाराज ने मंत्रमुग्ध करने वाले भजन सुनाए। इसके बाद छप्पनभोग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्रजवासी लाल, अनूप अग्रवाल, पुनीत बंसल, मुकेश पांडेय, दिनेश कुमार, मनोज देवल, अनिल महेश्वरी और तरुण माहेश्वरी आदि का विशेष सहयोग रहा।

phag mahotsav and Chhappan Bhog phag mahotsav and Chhappan Bhog phag mahotsav and Chhappan Bhog phag mahotsav and Chhappan Bhog phag mahotsav and Chhappan Bhog phag mahotsav and Chhappan Bhog phag mahotsav and Chhappan Bhog phag mahotsav and Chhappan Bhog phag mahotsav phag mahotsav and Chhappan Bhogphag mahotsav and Chhappan Bhog

error: Content is protected !!