लॉस एजेंलिस। मॉडल एशलीन होर्गेन-वॉलेस ने एक कामोत्तेजक फोटोशूट के लिए निर्वस्त्र पोज दिया। इस दौरान वह केवल ऊंची एड़ी की जूती में नजर आईं।
वेबसाइट मिरर डॉट को डॉट यूके के मुताबिक 36 वर्षीय मॉडल ने फोटोशूट के दौरान केवल काली जूती पहनी हुई थी। उनके बदन के किनारे आकर्षक टैटू से कवर किए हुए थे जबकि अपनी छाती को उन्होंने हाथों से ढका हुआ था।
इस दौरान मॉडल का पृष्ठ भाग सुनहरे बालों से घिरा था और उनके होठों पर लाली थी।