corona virus

saif-kareena-kapoorमुंबई, 10 मार्च। बॉलीवुड की हॉट जोड़ियों में सैफ अली खान और करीना कपूर की भी हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान करीना कपूर ने सैफ से शादी करने की वजह का खुलासा किया। करीना ने इवेंट के दौरान कहा कि आज मैं एक वाइफ हूं, कल शायद मां बनूंगी। लेकिन जिंदगी भर काम करते हुए पैसे कमाऊंगी, जिसमें मेरे पति मेरा सपोर्ट करेंगे। सिर्फ इसी शर्त पर मैंने सैफ से शादी की है।

ajmera BL 2016-17

सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह थीं। करीना सैफ की दूसरी पत्नी हैं और वह उनसे उम्र में 10 साल छोटी है। दोनों की शादी 16 अक्टूबर, 2012 को हुई थी।  यह कहा जाता है कि सैफ से शादी से पहले उनका अफेयर लंबे समय तक शाहिद कपूर के साथ चला। इसके बाद उन्होंने सैफ का दामन थाम लिया। सैफ-करीना की जोड़ी को सैफीना के नाम से भी जाना जाता है। शादी से पहले दोनों के बीच लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान हुई थी।

By vandna

error: Content is protected !!