कुछ लोग सिर्फ ब्रांड का नाम देखकर बिना सोचे-समझे ही कपड़े खरीद लेते हैं। इसका पछतावा उन्हें बाद में जाकर होता है जब दो-तीन बार धोने पर ही वह घिसने लगते हैं। अगर आप भी जाने-अंजाने में इन सब का शिकार बन जाते हैं तो ये टिप्स आपके लिए मददगार हो सकते हैं।
कुछ ब्रांड के कपड़े सिर्फ चुनिंदा या उनके एक्सक्लूसिव शोरूम पर ही मिलते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आप जो भी कपड़ा खरीद रहे हैं वह किस ब्रांड का है।
जब भी कोई कपड़ा खरीदे तो उसे पहनकर जरूर देख लें। ब्रांडेड कपड़े फिटिंग के मामले में बेहतर होतेहैं। ज्यादातर ब्रांडेड कपड़ों में फिटिंग करवाने की जरूरत नहीं होती।
सभी ब्रांडेड कपड़ों में केयर लेबल जरूर लगा होता है और ये हमेशा अंदर की तरफ होता है। लेकिन मिलावटी कपड़ों में ये बाहर की तरफ ही लगा दिया जाता है।
जब भी आपको कोई ब्रांडेड कपड़ा बताकर बेवकूफ बनाए तो उस कपड़े की एक्सेसरीज जैसे बटन, जिप आदि पर जरूर ध्यान दें। नकली कपड़े बनाते समय इन सब पर ध्यान नहीं दिया जाता और घटिया क्वालिटी की चीजें लगाई जाती है। जबकि ब्रांडेड कपड़ों में हर एक चीज की क्वालिटी पर भरपूर ध्यान दिया जाता है।