भारत के बाद सबसे ज्यादा चीन के नागरिक ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं।

बीजिंग। चीन में योग कीलोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। भारत के बाद सबसे ज्यादा योगसाधक यहीं पर हैं। इसको देखते हुए भारत और चीन के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत युन्नान प्रांत में खोले गए चीन के पहले योग कॉलेज की देशभर में 50 शाखाएं खोलीजाएंगी। सन् 2015 में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के बाद कुनमिंग स्थित युन्नान मिंजु विश्वविद्यालय में भारत-चीन योग कॉलेज खोला गया था।

चीन में भारत की इस प्राचीन विरासत की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इस कॉलेज की और शाखाएं खोलने का निर्णय लिया गया है। इसी सिलसिले में शनिवार को लिजियांग शहर स्थित युन्नान विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी में इस कॉलेज की पहली शाखा खोली गई।

भारत-चीन योग कॉलेज के डीन चेन लुयेन ने कहा, ‘योग शिक्षा और योग शिक्षकों के प्रशिक्षण को बढ़ाने के लिए इस कॉलेज की 50 शाखाएं और खोली जाएंगी। देशभर में 100 योग प्रशिक्षण केंद्र भी खोले जाएंगे जहां शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के साथ ही समय-समय पर योग कार्यशाला का आयोजन भी होगा।’

इस अवसर पर बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी ए. विमल भी उपस्थित थे। उन्होंने योग को बढ़ावा देने में कॉलेज की भूमिका की सराहना की।

गौरतलब है कि भारत के बाद सबसे ज्यादा चीन के नागरिक ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं।

error: Content is protected !!