Mandatory Credit: Photo by Taylor Jewell/Invision/AP/Shutterstock (9794675b) Actor Irrfan Khan poses for a portrait to promote the film "Puzzle" during the Sundance Film Festival in Park City, Utah. Khan has appeared in films such as "Slumdog Millionaire" and "Jurassic World," but now the actor is facing the biggest challenge of his life as he undergoes treatment for cancer in London Film Irrfan Khan, Park City, USA - 22 Jan 2018

shivsena city unit declaredबरेली, 17 मार्च। शिवसेना जिला बरेली की महानगर की इकाई का गठन गुरुवार को किया गया। इसमें विजय चैधरी को महानगर प्रमुख बनाया गया है। वरिष्ठ उप प्रमुख पद की जिम्मेदारी अरविन्द चैधरी और राजीव कुमार को सौंपी गयी है। उप प्रमुख गौरव राठौर, वरिष्ठ महासचिव सोनू राठौर, महासचिव अर्जुन बाल्मीकि, महानगर सचिव शिवम सिंह, संगठन मंत्री कमल कश्यप, सचिव शिवा सिंह, सह सचिव रोहित कन्नौजिया, सचिव प्रभात अग्रवाल मनोनीत हुए।

ajmera institute of media studies, bareillyजिला प्रमुख पंकज पाठक ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में जोरदार तरीके से विधानसभा चुनाव लड़ाया जायेगा। पंकज पाठक ने कहा कि भाजपा ने हिन्दू समाज के साथ धोखा दिया है। जनता आगामी विधान सभा चुनावों में भाजपा को सबक सिखायेगी।

उन्होंने कहा कि अमित शाह हिन्दुओं से 278 सीटे विधानसभा में देने पर राम मंदिर बनवाने की बात करते हैं। यदि शिवसेना को प्रदेश में केवल 200 सीटें मिल जायें तो शिवसेना अयोध्या में भव्य मन्दिर का निर्माण कर देगी क्योंकि मन्दिर बनाने के लिए सीटों का नहीं मजबूत इरादों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने वाली अंजलि मिश्रा का शहर में भव्य स्वागत किया जायेगा।

error: Content is protected !!