वाशिंगटन। कई मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर पाबंदी लगने जा रही है। साथ ही मेक्सिको से लगी सीमा पर दीवार का भी निर्माण किया जाएगा। साथ ही अमेरिका में मुस्लिम देशों के वीजा धारकों के वीजा भी रद्द किए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ समय के लिए ऐसा किया जाएगा। याद दिला दें कि चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए सीमा पर दीवार बनाने और आतंकवाद से निपटने के लिए मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी का वादा किया था। इन पर काफी विवाद भी हुआ था।
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया है कि ट्रंप मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण का आदेश दे सकते हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने की दिशा में उनका पहला कदम होगा। वे ऐसे शरणर्थियों की संख्या में भी कटौती करेंगे जो अमेरिका में बस सकते हैं। साथ ही वह सीरिया और ‘आतंक प्रभावित‘ अन्य देशों के नागरिकों के प्रवेश पर कम से कम अस्थायी तौर पर जरूर पाबंदी लगाएंगे। एबीसी न्यूज के अनुसार कुछ मुस्लिम देशों के लोगों के प्रवेश पर अस्थायी या अनिश्चितकाल के लिए पाबंदी लगाई जा सकती है। योजना से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है।
बुधवार को ट्रंप इस बारे में फैसला ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सीरिया, इराक, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन के लोगों के वीजा रद्द किए जा सकते हैं। ट्रंप ने खुद इसके संकेत देते हुए ट्वीट किया है, सुरक्षा पर एक बड़े दिन की योजना। बहुत सारी अन्य चीजों के साथ हम दीवार का निर्माण करेंगे। नेशनल इमिग्रेशन लॉ सेंटर की कार्यकारी निदेशक मारिलेना हिनकेपी ने इस पर चिंता जताते हुए इसे पिछले दरवाजे से मुसलमानों का प्रवेश रोकने की कोशिश बताया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के पहले सौ दिनों अमेरिका में शरण चाहने वाले लोगों के लिए दरवाजे बंद करने के शर्मनाक दिनों के रूप में याद किया जाएगा।
ट्रंप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसके संबंध में ट्वीट भी किया गया। ट्वीट में कहा गया कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कल एक बड़ा फैसला लेने का दिन है। कई दूसरे कामों की तरह हम एक दीवार भी खड़ी करेंगे। बता दें कि ट्रंप मेक्सिको से सटी अमेरिकी सीमा पर सुरक्षा की दीवार बनाने की बात कह रहे हैं।
एजेन्सी
Big day planned on NATIONAL SECURITY tomorrow. Among many other things, we will build the wall!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 25, 2017